1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्मभारत

ऑस्कर पुरस्कारों में भारत का जश्न

चारु कार्तिकेय
१३ मार्च २०२३

भारत को इस साल ऑस्कर पुरस्कारों में बड़ी सफलता हासिल हुई है. तेलुगु फिल्म 'आरआरआर' के गीत "नाटू-नाटू" और डॉक्यूमेंट्री "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" ने ऑस्कर पुरस्कार जीत लिए हैं.

https://p.dw.com/p/4OaKj
ऑस्कर
चंद्राबोस, एमएम किरावानीतस्वीर: Kevin Winter/Getty Images

95वें ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत में विशेष रूप से जश्न के मौके को जन्म दिया है. अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के सबसे चमकदार मंच पर एक साथ दो अलग अलग भारतीय फिल्मों ने बाजी मारी है. तेलुगु फिल्म "आरआरआर" और डॉक्यूमेंट्री "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" ने दो अलग अलग श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार जीत लिए हैं.

"आरआरआर" के गीत "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है. ऑस्कर पुरस्कारों के 94 साल के इतिहास में भारत को चौथी बार ऑस्कर हासिल हुआ है.

ऑस्कर
ऑस्कर समारोह में "नाटू नाटू" पर डांस भी आयोजित किया गयातस्वीर: Kevin Winter/Getty Images

इससे पहले 1983 में "गांधी" फिल्म के लिए भानु अथैया को बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड, 1992 में सत्यजीत रे को लाइफटाइम अचीवमेंट और फिर 2009 में "स्लमडॉग मिलियनेयर" को तीन अलग अलग श्रेणियों में ऑस्कर मिला था.

एक लोकप्रिय गीत

"नाटू नाटू" को लिखने वाले गीतकार चंद्राबोस और संगीतकार एमएम कीरावानी ने ऑस्कर स्वीकार किया. यह गीत हिंदी में "नाचो नाचो" के नाम से भी मशहूर है. इससे पहले इस गीत ने इसी श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता था.

दलित महिला पत्रकारों की कहानी पहुंची ऑस्कर

फिल्म में इस गीत को फिल्म के दो मुख्य भारतीय किरदारों और कई अंग्रेज किरदारों के बीच एक डांस प्रतियोगिता की तरह फिल्माया गया है. गीत के अंत में जीत भारतीय किरदारों की होती है. फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने इस गीत को कहानी के अंदर कहानी बताया.

2009 में फिल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" के गीत "जय हो" को इसी श्रेणी में ऑस्कर मिला था. गाने को गुलजार ने लिखा था और एआर रहमान ने उसका संगीत दिया था.

हाथियों के संरक्षण पर फिल्म

इस साल ऑस्कर जीतने वाली दूसरी फिल्म "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" हाथियों के संरक्षण के विषय पर बनी एक महत्वपूर्ण फिल्म है. इसमें तमिलनाडु के मुदुमलई राष्ट्रीय उद्यान में घायल हाथियों को बचा कर लाने और उनके संरक्षण की कहानी है.

इस डाक्यूमेंट्री के मुख्य किरदार इस उद्यान में हाथियों का ख्याल रखने वाले दो कर्मी बोमन और बेली हैं. उन्हें हाथी के एक अनाथ बच्चे रघु को पालने का काम सौंपा जाता है और उसका ध्यान रखने में उन्हें उससे जिंदगी भर का लगाव हो जाता है. फिल्म की निर्देशक हैं कार्तिकी गोंसाल्वेस और प्रोडूसर हैं गुनीत मोंगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों फिल्मों की टीमों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर "नाटू नाटू" की लोकप्रियता को अंतरराष्ट्रीय बताया और कहा कि इस गीत को कई सालों तक याद रखा जाएगा. "द एलिफैंट व्हिस्परर्स" के बारे में उन्होंने कहा कि यह फिल्म सस्टेनेबल डेवलपमेंट और प्रकृति के साथ तालमेल बना कर रहने का संदेश देती है.