dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
दर्जन बार की देरी, कई गुना बढ़ा बजट, मुकदमे और ऐसी ही कई दिक्कतों के बीच बनी यह इमारत देखकर आप कहेंगे, लाजवाब. यह जर्मन के हैम्बर्ग में बना एल्बफिलहार्मनी कॉन्सर्ट हॉल है. हॉल जनवरी में खुलेगा. देखिए, क्या शानदार है...