1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झुलसाने वाली गर्मी के बाद बाढ़ की चपेट में यूरोप

६ सितम्बर २०२३

ग्रीस, तुर्की और बुल्गारिया में मूसलाधार बारिश ने कम से कम सात लोगों की जान ली है. बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में जान माल का खासा नुकसान हुआ है.

https://p.dw.com/p/4W16w
Griechenland schwere Überschwemmmungen
तस्वीर: EUROKINISSI/AFP

उत्तर में जंगलों की भीषण आग झेलने वाले ग्रीसका मध्य हिस्सा अब बाढ़ की चपेट में है. ग्रीक दमकल विभाग के मुताबिक वोलोस कस्बे में मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. मंगलवार को आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पास के पहाड़ी इलाके पेलियोन और रिजॉर्ट द्वीप स्कियातोस में भी काफी क्षति हुई है. ग्रीस की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा के मुताबिक वोलोस में 24 घंटे के भीतर 200 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पड़ोसी इलाके जागोरा में इसी दौरान प्रति वर्गमीटर 600 लीटर पानी बरसा.

सरकारी प्रसारक ईआरटी से बात करते हुए मौसम विज्ञानी पानाजियोतिस जियानोपॉउलोस ने कहा, "24 घंटे में इतनी बारिश हुई, जितनी आम तौर पर पूरे पतझड़ के सीजन में होती है."

ग्रीस के पिलियोन ने अचानक आई बाढ़ से खासी तबाही मची
ग्रीस के पिलियोन ने अचानक आई बाढ़ से खासी तबाही मचीतस्वीर: Sevina Dariotou/Eurokinissi/ANE/IMAGO

सरकार के प्रवक्ता यानिस आर्तोपियोस ने ईआरटी से कहा कि वोलोस में अस्पताल का बेसमेंट पूरी तरह डूब गया है. दमकलकर्मी वहां पंप से पानी साफ कर रहे हैं.

उत्तर पश्चिमी ग्रीस के कुछ जंगलों में 17 दिन से आग लगी हुई है. आग से जूझ रहे इलाकों में बारिश नहीं हुई है. वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसी मौसमी अति अब सामान्य हो चुकी है. वे जीवाश्म ईंधन जलाने से भड़के जलवायु परिवर्तन को इसकी वजह बताते हैं.

2021 से हर साल भीषण बाढ़ झेल रहे हैं तुर्की के कुछ इलाके
2021 से हर साल भीषण बाढ़ झेल रहे हैं तुर्की के कुछ इलाकेतस्वीर: DHA/AFP/Getty Images

तुर्की की भी हालत खस्ता

ग्रीस के पड़ोसी तुर्की में भी बारिश और बाढ़ ने कहर मचाया है. अधिकारियों के मुताबिक दो लोगों की मौत हो चुकी है और चार लापता हैं. तुर्की के सबसे बड़े शहर और एशिया व यूरोप को जोड़ने वाले महानगर इस्तांबुल में कई मकान और गलियां पानी में डूबे हैं.

देश के आंतरिक मामलों के मंत्री अली येरलिकाया के मुताबिक पश्चिमोत्तर राज्य किरक्लारेली में अचानक आई बाढ़ में बहने वाले सभी छह लोगों को लोकेट करने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वहां 12 लोग एक जगह बैठकर छु्ट्टियां मना रहे थे, बाढ़ ने अचानक उस स्पॉट को अपनी चपेट में ले लिया. किरक्लारेली प्रांत बुल्गारिया की सीमा से लगा है.

बुल्गारिया में दो मौतें

तुर्की और ग्रीस के उत्तर में स्थित बुल्गारिया भी मंगलवार को बाढ़ की चपेट में आया. प्रधानमंत्री निकोलाय देनकोव के मुताबिक काले सागर के तट पर बसे देश के दक्षिणी हिस्से में दो लोगों की मौत हुई है और तीन लापता है.

वहां उफान पर आई नदियों ने सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है. इलाके के कई घरों की बिजली सप्लाई कट चुकी है. अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नल का पानी न पिएं. आशंका है कि नल से होने वाली पेयजल आपूर्ति दूषित हो चुकी है.

ओएसजे/एसबी (एएफपी, एपी, डीपीए)

आग की राख में जवाब तलाशता ग्रीस