ग्रीस के तमाम तटों पर आपको आरामकुर्सियों और छातों की भरमार दिखेगी. पर्यटक इन्हें किराए पर लेकर धूप और समुद्र का आनंद लेते हैं. लेकिन तमाम स्थानीय लोग नाराज हैं कि कारोबारियों के इस तरह तट कब्जा लेने से उनके लिए जगह ही नहीं बचती. तो देखिए इसका कैसे विरोध किया जा रहा है.