प्रति व्यक्ति धन के मामले में सबसे बड़े देश
यूबीएस बैंक की सालाना ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट बताती है कि 2023 में दुनिया में कुल संपत्ति में और अमीरों की संख्या में तेज वृद्धि हुई.
वैश्विक धन में वृद्धि
2023 में वैश्विक धन 4.2 फीसदी बढ़ गया, जो स्टॉक मार्केट के पुनरुत्थान और महंगाई में कमी के कारण हुआ. यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में सबसे मजबूत धन वृद्धि हुई, जबकि अमेरिका की वृद्धि दर 2.5 फीसदी रही.
औसत धन के आधार पर सबसे बड़े देश
स्विट्जरलैंड 709,612 डॉलर प्रति व्यक्ति के औसत धन के साथ पहले स्थान पर है, इसके बाद लग्जम्बर्ग, हांगकांग, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया हैं. स्विट्जरलैंड का औसत धन 2022 में 6,85,226 डॉलर से बढ़कर 2023 में 709,612 डॉलर हो गया।
छोटे देशों की समृद्धि
कई समृद्ध देश छोटे हैं और वित्तीय स्थिति में बहुत अच्छे रहे हैं, जैसे लग्जमबर्ग और सिंगापुर, जो विदेशी निवेश और व्यापारिक नीतियों से खूब फायदा उठा रहे हैं. लग्जमबर्ग में प्रति व्यक्ति औसत धन 6,07,524 डॉलर और सिंगापुर में 3,97,708 डॉलर रहा.
सबसे अमीर लग्जमबर्ग
अगर जनसंख्या के गरीब और अमीर तबके के बीच के औसत के आधार पर देखा जाए तो लग्जबर्ग में पर कैपिटा मीडियन वेल्थ सबसे ज्यादा 3,72,258 डॉलर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, हांग कांग और न्यूजीलैंड का नंबर है.
सबसे धनी आबादी
लग्जमबर्ग में लगभग 16 फीसदी लोग करोड़पति हैं जबकि 56 देशों का औसत सिर्फ 1.5 फीसदी है. लेकिन वहां एक भी अरबपति नहीं है. लग्जमबर्ग की आबादी 6,53,000 है. संख्या के मामले में सबसे ज्यादा करोड़पति अमेरिका में हैं. वहां लगभग 2.2 करोड़ लोगों के पास दस लाख डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है.
एशिया-प्रशांत में सबसे तेज वृद्धि
बीते 15 साल में एशिया-प्रशांत में धन सबसे अधिक बढ़ा है, लगभग 177 फीसदी. अमेरिका दूसरे स्थान पर है, जहां लगभग 146 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ईएमईए (यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका) में यह वृद्धि सिर्फ 44 फीसदी है.