पढ़ने में घटती जा रही है जर्मनों की दिलचस्पी
जर्मनी में अब लोग औसतन कम पढ़ रहे हैं. बीते 10 साल में लोगों के पढ़ने के समय में हर दिन पांच मिनट की कमी आई है. जानिए, जर्मनी में लोग क्या पढ़ते हैं...
दिनभर में औसतन कितनी देर पढ़ते हैं जर्मन
एक नई सरकारी रिपोर्ट से पता चला कि जर्मन दिनभर में औसतन 27 मिनट पढ़ते हैं. इसमें अखबार और किताब जैसी प्रिंटेड चीजें और डिजिटल माध्यम, दोनों शामिल हैं. 2012 से तुलना करें, तो लोगों के पढ़ने के समय में पांच मिनट की कमी आई है.
टीवी, वीडियो पर ज्यादा वक्त
एक ओर जहां पढ़ने का समय घटा है, वहीं टीवी और स्ट्रीमिंग जैसे वीडियो प्लेटफॉर्मों पर लोग ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. दिनभर में लोग औसतन 2 घंटा, 28 मिनट इस माध्यम पर खर्च करते हैं. 2012 से तुलना करें, तो रोजाना टीवी देखने का औसत समय चार मिनट बढ़ गया है.
क्या पढ़ना पसंद करते हैं जर्मन
रिपोर्ट कहती है कि जर्मन ज्यादातर किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. लोग दिनभर में औसतन 12 मिनट किताब पढ़ते हैं. सर्वे के मुताबिक, अखबार पढ़ने पर दिए जाने वाले समय को देखें, तो लोग दिनभर में औसतन नौ मिनट पेपर पढ़ते हैं.
सर्वे में पढ़ाई के किन माध्यमों को शामिल किया गया?
इस सर्वे में प्रिंट की गई या फिर इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध किताबें, अखबार और पत्रिकाओं को शामिल किया गया.
लड़कियां-महिलाएं ज्यादा पढ़ती हैं?
साल 2022 के आंकड़े देखें, तो लड़कियां और महिलाएं दिन में औसतन 30 मिनट पढ़ते थे. लड़कों और पुरुषों में यह औसत 24 मिनट पाया गया.
बुजुर्ग भी ज्यादा पढ़ते हैं
सर्वे में पाया गया कि बुजुर्ग पढ़ने पर ज्यादा वक्त खर्च करते हैं. 65 से ज्यादा उम्र वालों में दैनिक औसत 54 मिनट है. 45 से 64 साल के बीच के आयुवर्ग में यह औसत 26 मिनट है.
18 से 29 साल के युवा काफी कम पढ़ रहे हैं
30 से 44 वर्ष के बीच के लोगों के पढ़ने का औसत समय 13 मिनट प्रतिदिन रहा. 18 से 29 वर्ष के युवाओं ने पढ़ने पर दिनभर में सिर्फ 11 मिनट ही खर्च किए. 10 से 17 वर्ष तक के बच्चे और किशोर दिनभर में औसतन 19 मिनट पढ़ रहे हैं. इस सर्वे में 10 वर्ष से छोटे बच्चों को शामिल नहीं किया गया था.
पढ़ाई या नौकरी के लिए पढ़ना सर्वे में शामिल नहीं
अभिभावक या परिवार के लोग बच्चों को कहानी सुनाते समय, जब बोलकर पढ़ते हैं उस समय को सर्वे में शामिल नहीं किया गया है. ना ही पढ़ाई-लिखाई या नौकरी के सिलसिले में पढ़ना सर्वे में शामिल है. आरएम/एसएम (डीपीए)