1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजयूरोप

निजी उपयोग के लिए गांजा वैध करने की तैयारी में जर्मनी

१४ अगस्त २०२३

जर्मनी में गांजा वैध करने पर सरकार नयी नीति लाने वाली है. जिसके अंतर्गत देशभर में निजी तौर गांजा उगाने और इस्तेमाल करने का कानूनी विकल्प होगा.

https://p.dw.com/p/4V8J4
भांग पीता युवा
2017 से कई यूरोपीय देशों में मेडिकल कैनाबिस का उपयोग वैध है.तस्वीर: Guillermo Gutierrez/Zumapress/picture alliance

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबाख के अनुसार, देश गांजा वैध करने के लिए एक नया तरीका अपनाया हैं. देश भर में दुकानों या फार्मेसियों में दवा वितरित करने के बजाय, वयस्कों के पास जल्द ही निजी तौर गांजा उगाने और इस्तेमाल करने का विकल्प होगा. साथ ही, वह  गैर-लाभकारी "कैनबिस सोशल क्लब" में हिस्सा भी ले पाएंगे.

स्पैनिश मॉडल से प्रेरित इन क्लबों की सदस्यता सीमा 500 होगी. ये केवल जर्मनी में रहने वाले लोगों के लिए होंगे. गांजे को लेकर जर्मन सरकार की पिछली नीतियां विफल रही हैं. इसके बाद सरकार इस ओर नए तरीकों से काम करने के बारे में सोच रही है.

गांजा
गांजे को लेकर जर्मन सरकार की पिछली नीतियां विफल रही हैं.तस्वीर: National Police Chiefs' Council/PA Media/picture alliance/dpa

नए नियमों पर विचार

जर्मनी में गांजा के इस्तेमाल को लेकर नए नियमों पर भी विचार किया जा रहा है. जिसमें 21 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र  के लोग कानूनी रूप से नामित क्लबों से प्रतिदिन 25 ग्राम या प्रतिमाह 50 ग्राम तक गांजा ले सकते हैं. जबकि 18-21 उम्र की आयु वालों के लिए मासिक सीमा 30 ग्राम है. हालांकि, इन क्लबों में गांजे का इस्तेमाल प्रतिबंधित  होगा.

इसके अलावा, प्रस्तावित बदलावों से घर में तीन किस्म के भांग के पौधे उगाने को भी अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाएगा. पांच साल के बाद, चुनिंदा शहर  में भांग बेचने के लिए "विशेषज्ञ दुकानों" को लाइसेंस दे सकते हैं.

लॉटरबाख के मुताबिक, जर्मनी में गांजा वैध बनाने की योजना के दूसरे चरण पर काम गर्मी की छुट्टियों के बाद किया जाएगा. ग्रीन पार्टी के कृषि मंत्री, केम ओज़डेमिर ने बताया कि इस चरण का मकसद सप्लाई चेन का टेस्ट करना भी है. जिसके बाद देश में व्यापक तौर पर कैनबिस वैधीकरण के लिए विस्तारित किया जा सकता है.

बहुत भारी पड़ सकती है कम उम्र में गांजे की लत

अवैध डीलर नाखुश

ओज़डेमिर ने इस बात पर जोर दिया कि अवैध डीलर इससे खुश नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका मकसद है कि लोग उत्पाद की उचित जानकारी के बिना डीलरों से खरीदारी न करें.

भांग की किस्म
प्रस्तावित बदलावों से घर में तीन किस्म के भांग के पौधे उगाने को भी अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाएगा.तस्वीर: Ivan Stajkovic/Zoonar/picture alliance

स्वास्थ्य मंत्री की योजनाओं को समीक्षा के लिए यूरोपीय आयोग के सामने पेश  किया गया. इसपर कुछ चिंताएं भी व्यक्त की गई हैं. 2004 के यूरोपीय संघ के फैसले के अनुसार, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों को भांग सहित नशीली दवाओं की बिक्री के लिए सख्त दंड लागू करना जरूरी है. शेंगेन समझौता कैनाबिस जैसी दवाओं के अवैध वितरण पर नियंत्रण को भी अनिवार्य बनाता है, हालांकि सदस्य राज्य अपने स्वयं के नियम निर्धारित कर सकते हैं जब तक कि यह निजी इस्तेमाल के लिए हो. गौरतलब है कि 2017 से कई यूरोपीय देशों में मेडिकल कैनाबिस का उपयोग वैध है.

पीवाई/एसबी