1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के पूर्व चांसलर ने अपनी ही संसद पर मुकदमा ठोका

१२ अगस्त २०२२

जर्मनी के पूर्व चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर से जर्मन संसद के निचले सदन ने विशेषाधिकार छीन लिए थे. पुतिन के करीबी दोस्त होने की वजह से श्रोएडर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. पूर्व चांसलर ने इससे आहत होकर अदालत का रुख किया है.

https://p.dw.com/p/4FRmX
Ex-Bundeskanzler Gerhard Schröder
तस्वीर: Kay Nietfeld/dpa/picture alliance

रूस समर्थक माने जाने वाले 78 साल के गेरहार्ड श्रोएडर ने जर्मन संसद के निचले सदन बुंडेसटाग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. पूर्व चांसलर के वकील मिषाएल नागेल ने जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. नागेल ने बताया कि मुकदमा राजधानी बर्लिन की प्रशासकीय अदालत में दायर किया गया है.

मई 2022 में मॉस्को में पुतिन से मिलते श्रोएडर
मई 2022 में मॉस्को में पुतिन से मिलते श्रोएडरतस्वीर: Alexei Druzhinin/dpa/picture alliance

डीपीए के मुताबिक अदालत में दायर वाद में कहा गया है कि, श्रोएडर का दफ्तर बंद करना और उनके बचे हुए स्टाफ का ट्रांसफर करना "जिस तरह फैसले किए गए, वो एक निरकुंश रियासत की याद दिलाते हैं." श्रोएडर के मुताबिक संविधान से चलने वाले लोकतांत्रिक देश में ऐसे कदमों के लिए कोई आधार नहीं होना चाहिए.

यूक्रेन युद्ध और श्रोएडर

24 फरवरी 2022 को यूक्रेन में रूसी सेना घुसने के साथ ही जर्मनी के पूर्व चासंलर गेरहार्ड श्रोएडर भारी मुश्किल में पड़ गए. श्रोएडर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी दोस्त हैं. वह रूसी तेल और गैस कंपनियों के बोर्ड में अहम पदों पर रह चुके हैं. यूक्रेन युद्ध के साथ ही एसपीडी पार्टी के नेता रह चुके श्रोएडर पर पुतिन और रूसी कंपनी से संबंध तोड़ने का दबाव बनने लगा. श्रोएडर के कारण जर्मनी की गठबंधन सरकार (एसपीडी-ग्रीन पार्टी और एफडीपी) भी असहज होने लगी. देश के मौजूदा चांसलर और एसपीडी के नेता ओलाफ शॉल्त्स पर श्रोएडर पर कार्रवाई करने का दबाव बनने लगा. लंबी चर्चाओं और गुपचुप कोशिशों के बाद भी जब श्रोएडर नहीं माने तो जर्मन संसद ने निचले सदन बुंडेसटाग ने कार्रवाई की, पूर्व चांसलर को मिलने वाले विशेषाधिकार श्रोएडर से छीन लिए गए.

श्रोएडर की वजह से जर्मनी और यूक्रेन के संबंध भी तल्ख हुए हैं. यूक्रेन ने जर्मन सरकार में शामिल ग्रीन पार्टी की नेता और विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक को दौरा करने दिया. विपक्ष के नेता और सीडीयू के प्रमुख फ्रीडरिष मेर्त्स का भी कीव में स्वागत हुआ, लेकिन श्रोएडर की वजह से जर्मन चांसलर और एसपीडी के नेता शॉल्त्स के यूक्रेन दौरे को लेकर कीव ने कभी रजामंदी नहीं दिखाई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की खुद पूर्व चांसलर श्रोएडर के व्यवहार को "घिनौना" करार दे चुके हैं.

जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स (बाएं) और गेरहार्ड श्रोएडर
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स (बाएं) और गेरहार्ड श्रोएडरतस्वीर: Maurizio Gambarini/dpa/picture alliance

श्रोएडर-पुतिन फ्रेंडशिप

श्रोएडर 1998 से 2005 तक जर्मनी के चांसलर रहे. उनके कार्यकाल में जर्मनी और रूस के संबंध परवान चढ़े और रूसी पेट्रोलियम के यूरोप तक पहुंचने का रास्ता साफ हुआ. श्रोएडर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपना करीबी दोस्त कहते हैं. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच ड्रिंक के साथ लंबी बातचीत भी मशहूर हैं.

यूक्रेन युद्ध से ठीक पहले रूसी सेना के बड़े युद्धाभ्यास के दौरान श्रोएडर रूस भी गए. तब कहा गया कि श्रोएडर शांति का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जुलाई के आखिरी में पूर्व जर्मन नेता फिर मॉस्को गए और पुतिन से मिले. इस मुलाकात के बाद श्रोएडर ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के लिए एक मध्यस्थता भरा समाधान चाहता है.

श्रोएडर की कंपनी में गाजप्रोम की बड़ी हिस्सेदारी
श्रोएडर की कंपनी में गाजप्रोम की बड़ी हिस्सेदारीतस्वीर: AP

श्रोएडर के आर्थिक हित

रूसी प्राकृतिक गैस, नॉर्ड स्ट्रीम-1 पाइपलाइन के जरिए यूरोप तक पहुंचती है. इस गैस से जर्मनी अपनी 55 फीसदी ऊर्जा जरूरतें पूरी करता रहा है. श्रोएडर को नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन का मुख्य कर्ता धर्ता माना जाता है. वह श्रोएडर्स कमेटी ऑफ नॉर्ड स्ट्रीम एजी कंपनी के चैयरमैन हैं. यह कंपनी पाइपलाइन की ऑपरेटर है. प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन के मुताबिक श्रोएडर की कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रूसी गैस कंपनी गाजप्रोम की है.

अत्यधिक दबाव और आलोचना के चलते मई 2022 में श्रोएडर ने रूसी सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. गाजप्रोम का बोर्ड मेंबर बनने से भी उन्होंने इनकार कर दिया.

अगस्त की शुरुआत में श्रोएडर को एसपीडी पार्टी से बर्खास्त करने की भी कोशिश की गई. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सदस्यता संबंधी फैसला करने वाली कमेटी के मुताबिक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि श्रोएडर ने पार्टी के नियम तोड़े हैं.

ओएसजे/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)