1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के सिल्क रोड से फायदा उठाने की कोशिश

२ जनवरी २०१९

पिछले पांच सालों से चीन सिल्क रोड का निर्माण कर रहा है. ट्रांसपोर्स का बहुत बड़ा ढांचा बन कर तैयार भी हो चुका है और तेज इंटरनेट सुविधाओं के लिए तार बिछाए जा चुके हैं. जर्मन कंपनियां भी इस विकास का फायदा उठाना चाहती हैं.

https://p.dw.com/p/3Aupm
Screenshot Silk Road
तस्वीर: silk-road.eu

चीन के सिल्क रूट सम्मेलन में 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. भारत ने इसका बहिष्कार किया. रूस और तुर्की के नेताओं सहित यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे जिन्होंने चीन से अपना बाजार खोलने की मांग की.