1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानजॉर्जिया

पुरातत्वविदों ने खोजा 18 लाख साल पुराना मानव दांत

१२ सितम्बर २०२२

विशेषज्ञों ने जॉर्जिया में 18 लाख साल पुराना एक दांत खोजा है, जो शुरुआती इंसानों का है. पुरातत्वविदों के अनुसार, यह खोज साबित करती है कि अफ्रीका के बाहर का यह क्षेत्र यूरोप की सबसे पुरानी मानव बस्तियों में से एक है.

https://p.dw.com/p/4GiA1
Georgien, Orozmani | 1,8 Millionen Jahre alten Zahn entdeckt
तस्वीर: David Chkhikvishvili/REUTERS

जॉर्जिया के पुरातत्व और प्रागैतिहासिक काल के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के अनुसार राजधानी तिब्लिसी से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में उरोजमानी गांव के पास एक प्राचीन दांत की खोज की गई थी. उरोजमानी के प्राचीन खंडहरों में पाषाण युग के औजार और जानवरों के अवशेष पहले भी मिले हैं, लेकिन यह पहली बार है जब होमो इरेक्टस के अवशेष वहां मिले हैं.

31,000 साल पहले भी हाथ-पांव काट कर जान बचाई जाती थी

उरोजमानी गांव दमानीसी शहर के पास स्थित है, जहां 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में 18 लाख साल पुरानी मानव खोपड़ी मिली थी.

18 लाख पुराना मानव दांत
18 लाख पुराना मानव दांत तस्वीर: David Chkhikvishvili/REUTERS

मानव इतिहास में जॉर्जिया का स्थान

पुरातत्वविदों का कहना है कि हाल ही में दमानीसी से 20 किलोमीटर दूर एक मानव दांत की खोज इस बात का और सबूत देती है कि दक्षिण काकेशस पर्वत उन पहले स्थानों में से एक हो सकता है जहां शुरुआती इंसान अफ्रीका में बसे थे.

जॉर्जिया के पुरातत्व और प्रागितिहास के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, "उरोजमानी और दमानीसी का क्षेत्र अफ्रीका के बाहर सबसे पहले मानव या प्रारंभिक मानव बस्तियों या केंद्रों को चिह्नित कर सकता है."

लुलो रोज़: इतना बड़ा गुलाबी हीरा 300 सालों में नहीं मिला

उत्खनन दल के प्रमुख गेयोर्गी बेडजिनाशविली ने पत्रकारों से कहा कि उनका मानना ​​है कि दांत जिज्वा और मिज्या के "चचेरे भाई" का था. दमानीसी में मिली दो 18 लाख साल पुरानी खोपड़ियों को ये दो नाम दिए गए थे.

उरोजमानी में दांत की खोज करने वाले ब्रिटिश पुरातत्व के छात्र जैक पर्ट कहते हैं, "इस खोज का न केवल क्षेत्र और जॉर्जिया के लिए, बल्कि प्रारंभिक मनुष्य के इतिहास के लिए भी प्रभाव पड़ेगा." उन्होंने कहा, "यह मानव इतिहास में जॉर्जिया के स्थान को मजबूत करेगा."

ब्रिटेन में कुएं से निकले 17 कंकालों का यहूदी कनेक्शन

दुनिया में कहीं भी सबसे पुराने मानव जीवाश्म लगभग 28 लाख  वर्ष पहले के हैं. यह एक आंशिक जबड़ा था, जिसे आधुनिक इथियोपिया में खोजा गया था.

एए/वीके (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें