dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
गीतांजलि श्री के उपन्यास ‘रेत समाधि’ के अंग्रेजी अनुवाद ‘टूंब ऑफ सैंड’ को प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार मिला है. पहली बार एक हिंदी उपन्यास को अनुवाद श्रेणी में यह सम्मान मिला है. गीतांजलि श्री का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.