1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन को रूसी संपत्तियों का फायदा मिलने में अभी और इंतजार

२५ मई २०२४

इटली में G7 देशों का एक सम्मेलन हुआ, जिसमें वित्त मंत्रियों ने कहा कि वे राह तलाश रहे हैं, जिससे रूस की फ्रीज संपत्तियों से होने वाले मुनाफे से यूक्रेन की मदद की जा सके.

https://p.dw.com/p/4gHVd
G7 Finanzminister Treffen Italien
तस्वीर: Kyodo News/IMAGO

रूस की फ्रीज संपत्तियों से हुए मुनाफे को यूक्रेन को दिए जाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इटली में G7 देशों के एक सम्मेलन के बाद जारी बयान में वित्त मंत्रियों में सिर्फ यह कहा गया कि सहयोगी देश इस दिशा में 'प्रगति' कर रहे हैं.

इटली में G7 देशों की जो दो-दिवसीय बैठक हुई, उसमें कानूनी रूप से लागू हो सकने लायक उपाय की खोज एजेंडे में सबसे ऊपर थी. यूक्रेन लगातार अपने पश्चिमी सहयोगियों से और धनराशि की अपील कर रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है.

Ukraine Charkiw Raketenangriff aus Russland
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है.तस्वीर: Nicolas Cleuet/Le Pictorium/MAXPP/dpa/picture alliance

जून के मध्य तक पेश कर सकते हैं विकल्प

दरअसल देश ऐसा रास्ता तलाशना चाहते हैं जो कानूनी हो. ऐसे में मंत्रियों ने जारी बयान में कहा है, "हम अंतरराष्ट्रीय कानून और हमारी संबंधित कानूनी प्रणालियों के मुताबिक यूक्रेन के फायदे के लिए रूस की अवरुद्ध की गईं संपत्तियों से मिलने वाले मुनाफे को आगे रखने के संभावित तरीकों पर अपनी चर्चा में प्रगति कर रहे हैं."

उन्हें उम्मीद है कि 13 से 15 जून के बीच इटली के पुगलिया में होने वाले सम्मेलन से पहले वे G7 नेताओं के सामने संभावित विकल्प पेश कर देंगे.

Italien | G7-Finanzministertreffen in Stresa | Christian Lindner
सम्मेलन में शामिल हुए जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिस्टियान लिंडनर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान.तस्वीर: Hannes P. Albert/dpa/picture alliance

भविष्य में रूस पर और प्रतिबंध

वित्त मंत्रियों ने दोहराया है कि G7 देशों ने रूस की जो संपत्तियां फ्रीज की हैं, वे रूस द्वारा तब तक इस्तेमाल नहीं की जा सकेंगे, जब तक रूस यूक्रेन को हुए नुकसान की भरपाई नहीं करता है.

जारी बयान में उन्होंने कहा कि वे भविष्य में और आर्थिक पाबंदियां लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, रूस के ऊर्जा राजस्व और भविष्य में खनन क्षमताओं को निशाना बनाना जारी रखेंगे. बयान में यह भी कहा गया, "G7 देश उन व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं, जो रूस को उसके सैन्य औद्योगिक बेस के लिए उन्नत सामग्री, टेक्नोलॉजी और उपकरण हासिल करने में मदद करते हैं."

Ukraine l Polens Präsident Andrzej Duda in Kiew
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने पश्चिमी सहयोगियों से और मदद की अपील कर रहे हैं.तस्वीर: Ukrainian Presidential Press Service/REUTERS

यूक्रेनी वित्त मंत्री भी हुए शामिल

इस सम्मेलन में शनिवार को यूक्रेनी वित्त मंत्री सर्गेई मार्चेंको ने भी हिस्सा लिया. सम्मेलन अमेरिका की ओर से यूक्रेन को 275 मिलियन डॉलर के नए सहायता पैकेज के एलान के अगले दिन समाप्त हुआ. अमेरिका का यह एलान इसकी कांग्रेस की ओर से पिछले महीने पास की गई 61 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का हिस्सा है, जो फैसला कई महीनों की देरी के बाद लिया गया.

सम्मेलन की शुरुआत में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने अन्य देशों के वित्त मंत्रियों से अवरुद्ध की हुई रूसी संपत्तियों का उपयोग करने को लेकर विचार-विमर्श करने में 'महत्वाकांक्षी विकल्प' अपनाने का आग्रह किया था. अमेरिका लगातार इन संपत्तियों को रूस को देने के लिए दबाव बना रहा है.

वीएस/एडी (एएफपी)