1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फ्रांस में छुरा मार कर दो लोगों की हत्या

४ अप्रैल २०२०

कोरोना लॉकडाउन के बीच फ्रांस में शनिवार सुबह खाने पीने का सामान खरीदने निकले लोगों पर एक व्यक्ति ने छुरे से हमला कर दिया. हमले में दो लोगों की जान गई है और चार जख्मी हैं.

https://p.dw.com/p/3aSMN
Symbolbild Kinder / Jugendkriminalität
तस्वीर: picture-alliance/imageBROKER

यह हमला दक्षिणी फ्रांस के ल्यों शहर में हुआ जहां सुबह 11 बजे के करीब एक ग्रोसरी स्टोर के बाहर लोग कतार लगा कर खड़े थे. पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार हमलावर के पास कोई पहचानपत्र नहीं मिला है लेकिन उसका कहना है कि वह सूडान से नाता रखता है और उसका जन्म 1987 में हुआ.

स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों में चार की जगह कम से कम सात लोगों के घायल होने की बात चल रही है और यह भी कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति की हालत नाजुक है. समाचार एजेंसी एएफपी ने पुलिस से जब इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया. हमले की वजह के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह यह भी पता लगाना चाह रही है कि यह किसी आतंकवादी गतिविधि के तहत तो नहीं किया गया.

फ्रांस के बाकी के शहरों की तरह ल्यों में भी इन दिनों लॉकडाउन है. लोगों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने की अनुमति है. हमला शहर के ऐसे इलाके में हुआ है जहां कई सारी बेकरी और ग्रोसरी की दुकानें हैं. आम तौर पर शनिवार को लोग इस सड़क पर हफ्ते भर की खरीदारी के लिए निकलते हैं.

आईबी/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore