dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
दुनियाभर में 5.2 करोड़ घरेलू नौकरानियां हैं. इनमें से आधी दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में हैं. हेल्परचॉइस ने नौकरानियों के लिए निकलने वाले विज्ञापनों का सर्वे कर पता लगाया कि नौकरानियां कहां कितना कमाती हैं.