पहली निजी स्पेसवॉक
अरबपति व्यापारी जैरेड इसाकमैन ने स्पेसएक्स कैप्सूल से पहली निजी स्पेसवॉक पूरी की, जो अंतरिक्ष पर्यटन में मील का अहम पत्थर है.
पहली बार कोई टूरिस्ट स्पेसवॉक पर
टेक-अरबपति जैरेड इसाकमैन ने पहली बार पृथ्वी के वातावरण के बाहर स्पेसवॉक की. यह पहली बार है कि किसी निजी अभियान पर गए अंतरिक्ष यात्री ने स्पेसवॉक की है.
स्पेसएक्स के साथ साझेदारी
इसाकमैन ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर कंपनी के नए स्पेससूट का परीक्षण किया. स्पेसएक्स इंजीनियर सारा गिलिस ने इसाकमैन के अंदर लौटने के बाद स्पेसवॉक की. यह स्पेसवॉक दो घंटे से भी कम समय की थी, जो नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होने वाली सामान्य स्पेसवॉक (7-8 घंटे) की तुलना में काफी छोटी थी.
चंद लोगों में शामिल हुए इसाकमैन
इसाकमैन एक छोटे से विशिष्ट समूह में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने स्पेसवॉक का अनुभव हासिल किया है. अब तक केवल 12 देशों के 263 लोगों ने स्पेसवॉक की है लेकिन इसाकमैन से पहले सभी पेशेवर अंतरिक्ष यात्रियों ने ही स्पेसवॉक की है.
740 किलोमीटर ऊंचाई पर
कैप्सूल पृथ्वी से 740 किलोमीटर की ऊंचाई पर था और इसका दरवाजा 30 मिनट के लिए खुला था. इसी दौरान इसाकमैन ने नए स्पेससूट का परीक्षण किया. इसाकमैन और गिलिस दोनों कैप्सूल से बंधे हुए थे और उन्होंने फ्री फ्लोटिंग नहीं की, जैसा कि अंतरिक्ष स्टेशन पर होता है.
चुनौतियां भी आईं
इसाकमैन को दरवाजा हाथ से खोलना पड़ा और गिलिस ने बाहर निकलने से पहले हैच सील में उभार देखा, जो मिशन के लिए खतरनाक हो सकता था. चालक दल के चारों सदस्यों ने मिशन से पहले गहन प्रशिक्षण लिया था. इनमें पूर्व वायुसेना पायलट स्कॉट पोटीट और स्पेसएक्स इंजीनियर अन्ना मेनन भी शामिल थे.
अंतरिक्ष पर्यटन का विकास
धनी यात्री अब निजी रॉकेट यात्राओं के लिए बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं, और स्पेसवॉक जैसी रोमांचक गतिविधियों के भविष्य में और भी लोकप्रिय होने की संभावना है. नासा ने इस मिशन को अंतरिक्ष उद्योग के लिए "महत्वपूर्ण कदम" बताया. यह इसाकमैन के पोलारिस कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष में खोज को आगे बढ़ाना है. वीके/सीके (एपी)