दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में चार भारत के
ब्रिटिश संस्था सेविल्स ग्रोथ हब्स इंडेक्स ने अलग-अलग मानकों पर आकलन के बाद दुनिया के दस सबसे तेजी से बढ़ते शहरों की सूची जारी की है. इसमें भारत के चार शहर हैं.
सबसे तेजी से बढ़ता शहर, बेंगलुरु
बेंगलुरु, जिसे अक्सर भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है, दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता शहर माना गया है. अपनी तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री और युवा, शिक्षित वर्कफोर्स के कारण यह शहर सबसे आगे है. शहर का टेक्नोलॉजी सेक्टर इसे व्यापार का प्रमुख केंद्र बनाए हुए है.
हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम
वियतनाम की आर्थिक वृद्धि का मुख्य आधार इसका टेक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और विदेशी निवेश है, जिसमें हो ची मिन्ह सिटी सबसे आगे है. शहर में बड़ी टेक कंपनियों का निवेश हो रहा है और यहां पर परिवहन जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं भी जोर पकड़ रही हैं.
दिल्ली, भारत
2050 तक दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर बनने की संभावना रखने वाले दिल्ली शहर की वृद्धि सेवाओं के क्षेत्र और शहरी पलायन के कारण हो रही है. बढ़ती जनसंख्या और आर्थिक विकास को संभालने के लिए शहर में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार किए जा रहे हैं.
शेन्जेन, चीन
ग्रेटर बे एरिया का हिस्सा शेनजेन टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन का केंद्र है. यह शहर चीन के हाई-टेक इंडस्ट्री की ओर बढ़ते कदमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
हैदराबाद, भारत
हैदराबाद भारत के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक चमकता हुआ सितारा है और यहां प्रति व्यक्ति जीडीपी में सबसे ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है. शहर को सरकारी समर्थन और टेक्नोलॉजी और जीवन विज्ञान में बढ़ते निवेश का लाभ मिल रहा है.
हनोई, वियतनाम
हनोई तेजी से बढ़ रहा है, इसकी वजह बढ़ती व्यक्तिगत संपत्ति और एक विस्तारित मध्यम वर्ग है. हालांकि शहर में वायु प्रदूषण एक चुनौती है, लेकिन वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में स्वच्छ और टिकाऊ विकास हो रहा है.
ग्वांगजू, चीन
चीन के ग्रेटर बे एरिया का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा ग्वांगजू मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन का बड़ा केंद्र है. शहर का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और तेजी से बढ़ता टेक सेक्टर इसे देश के आर्थिक भविष्य में अहम भूमिका देता है.
मुंबई, भारत
मुंबई भारत की वित्तीय राजधानी है, जहां मजबूत आर्थिक वृद्धि और युवा, कुशल कार्यबल रियल एस्टेट और टेक विकास को बढ़ावा दे रहे हैं. शहर का बढ़ता हुआ व्यापार क्षेत्र इसे क्षेत्रीय वित्तीय और डिजिटल केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है.
मनीला, फिलीपींस
मनीला का विकास तेजी से शहरीकरण और बढ़ते मध्यम वर्ग की वजह से हो रहा है, जिसे सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवसाय प्रतिस्पर्धा को सुधारने की योजनाओं का समर्थन मिल रहा है. जैसे-जैसे शहर की आर्थिक बुनियाद मजबूत हो रही है, इसका विकास और तेज होने की उम्मीद है.
रियाद, सऊदी अरब
दसवें नंबर पर सऊदी अरब का शहर रियाद है, जहां बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं और जनसंख्या वृद्धि हो रही है. सऊदी अरब के आधुनिकीकरण और भारी निवेश के साथ, यह शहर एक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में उभर रहा है.