dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
चेहरा पहचानने की तकनीक एक ताकतवर हथियार बन गई है. अल्गॉरिदम की मदद से जासूसों और अपराधियों की पहचान की जा रही है, लेकिन इनका खूब बेजा इस्तेमाल भी हो रहा है. सर्विलांस टेक्नॉलजी हमारे लिए कई तरह से खतरा बन गई हैं.