1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

लक्षद्वीप में अचानक क्यों बढ़ गया है तनाव?

१ जून २०२१

लक्षद्वीप, जिसका जिक्र सुर्खियों में कम ही होता है, आजकल उबल रहा है. भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मौजूद छोटे से द्वीप में तनाव इतना बढ़ गया है कि लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लेकिन क्यों बढ़ा है लक्षद्वीप का सियासी तापमान?

https://p.dw.com/p/3uFQi
तस्वीर: picture-alliance/robertharding/Balan Madhavan

बीजेपी से जुड़े लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसे लेकर पूरा इलाका तनाव में है. नए प्रस्ताव को आलोचकों ने जन विरोधी बताया है. कुछ समय पहले ट्विटर पर #SaveLakshadweep नाम से हैशटैग ट्वीट होने लगा तो लोगों का ध्यान इस पर गया. फिर इस मामले को हवा तब मिली जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस बारे में बात करनी शुरू कर दी. और मामला तब बेहद गरमा गया जब नए नियमों का विरोध करने उतरे लोगों में से 23 को नशीली दवाओं के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

अरब सागर में नीले पानी से घिरा सफेद रेत का यह द्वीप अक्सर भारत का मालदीव भी कहा जाता है. इस क्षेत्र का हाई कोर्ट केरल में है. केरल की विधानसभा ने 31 मई को एक प्रस्ताव पास कर लोगों की आजीविका की रक्षा करने और प्रशासक प्रफुल पटेल को हटाने का समर्थन किया है.

किस बात का है विरोध?

केरल के तट से 500 किलोमीटर दूर लक्षद्वीप 36 छोटे द्वीपों का एक समूह है. इसकी आबादी लगभग 65 हजार है जिनमें से अधिकतर मुसलमान हैं. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इन द्वीपों का प्रशासन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक के हाथ में होता है. फिलहाल प्रफुल्ल खोड़ा पटेल वहां के प्रशासक हैं. दिसंबर 2020 में पद संभालने वाले पटेल ने कुछ प्रस्तावों का मसौदा तैयार किया है. ये प्रस्ताव यदि नियम बन जाते हैं तो पटेल को द्वीप पर रहने वाले लोगों को शहरी विकास के नाम पर उनकी संपत्ति से हटाने का अधिकार मिल जाएगा. वह किसी भी इलाके को प्लानिंग एरिया घोषित कर सकते हैं.

एक अन्य प्रस्ताव के तहत प्रशासक को किसी भी व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए एक साल तक हिरासत में रखने का अधिकार मिल सकता है. एक प्रस्ताव गोकशी पर प्रतिबंध और कुछ उद्योगों को शराब बेचने की इजाजत देने का भी है, जिसे लोग धार्मिक भावनाओं के खिलाफ देख रहे हैं. फिलहाल लक्षद्वीप में शराब की बिक्री आमतौर पर प्रतिबंधित है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल पहले भी अपने विचारों के कारण विवादों में रह चुके हैं. उन पर लोगों में हिंदू संस्कृति थोपने जैसे आरोप लगते रहे हैं. इस बारे में रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने पटेल और स्थानीय कलेक्टर ऑफिस से सवाल पूछे तो कोई जवाब नहीं मिला.

कैसे शुरू हुआ तनाव

पटेल के प्रस्तावों के विरोध में लक्षद्वीप स्टूडेंट एसोसिएशन (एलएसए) ने मई की शुरुआत में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक अभियान शुरू किया था. केरल के सांसद ई. करीम के समर्थन के बाद इस अभियान ने और जोर पकड़ लिया. करीम ने भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लक्षद्वीप के प्रशासक की शिकायत की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पटेल को अपने आदेश वापस लेने को कहने का आग्रह किया. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "लक्षद्वीप भारत के सागर का मोती है. सत्ता में बैठे कुछ जाहिल धर्मांध इसे बर्बाद कर रहे हैं. मैं लक्षद्वीप के लोगों के साथ हूं."

लक्षद्वीप अपनी सारी जरूरतों के लिए केरल पर निर्भर है. सोमवार, 31 मई को केरल की विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास हुआ. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव में लक्षद्वीप के प्रशासक पद से प्रफुल्ल पटेल को हटाने की मांग की गई थी.

अब क्या स्थिति है?

पटेल पिछले साल उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उन्होंने कोविड-19 पाबंदियों में ढील दे दी थी जिसके बाद इलाके में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े थे. नए नियमों के बारे में उन्होंने मीडिया से कहा कि ये नियम इलाके में पर्यटन को बढ़ाएंगे और इन्हें वापस लेने की कोई योजना नहीं है. इस बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या किसी अन्य केंद्रीय नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है. लक्षद्वीप के छात्र संघ इन नियमों के विरोध में अपने अभियान को जारी रखने पर अडिग है. लक्षद्वीप स्टूडेंट्स एसोसिएशन के एक सदस्य अजीम फैयाज ने कहा, ìहम तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक उन्हें (पटेल को) प्रशासक के पद से नहीं हटाया जाता.

वीके/ एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें