रहस्यमय कलाकार बैंक्सी के ये आजाद जानवर
ब्रिटेन के स्ट्रीट आर्टिस्ट बैंक्सी की कलाकृतियां हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही हैं. कभी पहाड़ों पर दौड़ते पहाड़ी बकरे, तो कभी प्रेम में डूबे गैंडे. बैंक्सी की उकेरी ये हालिया आकृतियां एक अनोखे चिड़ियाघर जैसी हैं.
रिहाई का मसीहा गोरिल्ला
बैंक्सी के आठ जानवर पहले से ही शहर में भटक रहे हैं. अब एक गोरिल्ला कोशिश में लगा है कि और भी जीव रिहा हो जाएं. वह एक चिड़ियाघर का शटर पकड़े खड़ा है, ताकि बाकी जानवर भी वहां से भाग सकें. एक सील और कुछ पक्षी भागते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यह गैंडा क्या कर रहा?
देखकर तो लगता है मानो लावारिस पड़ी गाड़ी से प्यार कर रहा हो! गाड़ी के सामने वाले हिस्से के ऊपर रखे ट्रैफिक कोन को ध्यान से देखिए. उसकी वजह से यह गाड़ी भी गैंडे जैसी लग रही है. लगता है, बैंक्सी के चिड़ियाघर में नया मेहमान आने वाला है.
बैंक्सी के चिड़ियाघर में एक्वेरियम
यह क्या..... मछलियों से भरा लंदन पुलिस का एक बॉक्स? बैंक्सी की इस कलाकृति के कई अर्थ खोजे गए. कुछ लोगों का मानना था कि ये मछलियां पिरान्हा हैं और यह कलाकृति पुलिस विभाग के घोटाले की ओर संकेत कर रही है. बाद में कलाकार ने पुष्टि की, जब चारों तरफ नकारात्मक माहौल हो जाए तब यह लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए है.
लचीली बिल्ली
म्याऊं, मजा आ रहा है! बैंक्सी की यह बिल्ली लावारिस पड़े एक बिलबोर्ड पर खूब मजे से अंगड़ाई ले रही है. वह फटे हुए हिस्से को यूं निहार रही है, मानो वह कोई स्क्रैचिंग पोस्ट हो. हालांकि, दीवार के मालिक ने सुरक्षा चिंताओं के कारण जल्दी ही इसे हटा दिया. बैंक्सी के प्रशंसक इससे काफी दुखी हुए क्योंकि वह दूर-दूर से इसे देखने पहुंचे थे. दीवार के मालिक ने बिल्ली एक कला संग्रहालय को दान देने का वादा किया है.
मछली की दुकान में पेलिकन
बैंक्सी के ग्रैफिटी चिड़ियाघर के पांचवें दिन दो पेलिकन दिखे, जो उत्तर-पश्चिमी लंदन के एक 'फिश एंड चिप्स' की दुकान पर मछली के मजे ले रहे थे. दुकान के मालिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "बैंक्सी को अपनी दुकान पर देखकर गर्व हुआ! अपने हुनर के प्रदर्शन के लिए हमें और वॉल्थमस्टोह को चुनने के लिए धन्यवाद."
चांद के साये में एक भेड़िया
इस भेड़िये की आवाज ज्यादा देर तक सुनाई नहीं दे सकी. वहां मौजूद लोगों ने बताया, नकाबपोश सीढ़ी का इस्तेमाल कर छत पर चढ़े, सैटेलाइट डिश को उतारा और लेकर चले गए. भेड़िया, लंदन में प्रदर्शित हुए बैंक्सी के पशु चित्रण का चौथा सदस्य था.
तीन बंदर शहरी जंगल में झूलते हुए
ये बंदर लंदन के ब्रिक लेन में तीसरे दिन दिखाई दिए. प्रशंसकों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि यह पशु चित्रण, एक बड़ी कला शृंखला का हिस्सा है.
पड़ोसी हाथी
एक-दूसरे की तरफ अपनी सूंड बढ़ा रहे इन दो हाथियों के जरिये बैंक्सी क्या संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं? सोशल मीडिया अटकलों से भरा पड़ा है. कहीं इसका लेना-देना "ऐन एलीफैंट इन द रूम" के उस मुहावरे से नहीं जिसका इस्तेमाल ऐसे मुद्दे के संदर्भ में किया जाता है, जो दिखाई तो सबको देता है लेकिन कोई उसके बारे में बात नहीं करना चाहता.
संतुलन बनाती पहाड़ी बकरी
यह पहाड़ी बकरी बैंक्सी की इस शृंखला की पहली जीव थी. यह जानवर ऊंचाई को मात देने के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां तो यह बकरी दीवार पर संतुलन बनाती नजर आ रही है. एक सिक्यॉरिटी कैमरा लगातार उसपर नजर बनाए हुए है. असल में इसे सड़क पर निगरानी के लिए लगाया गया था. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने कैमरे को उसकी मूल स्थिति पर वापस लगा दिया.