dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
उत्पादन, यातयात और ऊर्जा का इस्तेमाल पर्यावरण और उसके ईको सिस्टम पर गहरा असर डालते हैं. हमारे द्वारा इस्तेमाल की जा रही ऊर्जा का एक बड़ा हिस्सा अब भी जीवश्म ईंधन से आता है. और आने वाले समय में ऊर्जा की मांग और भी बढ़ेगी. हानिकारक में "ग्रीनहाउस गैसों" के उत्सर्जन में कमी कैसे लाई जाए? समय से निपटने के क्या हल है? इसी पर करेंगे चर्चा इस एपिसोड में.