dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए, कैसे दिल्ली का एक स्टार्टअप बेकार बचे भोजन को मवेशियों का चारा बनाने में इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा स्पेन में जरूरतमंदों के लिए शुरू हुए फूड बैंकों पर खास रिपोर्ट. बात होगी उपयोगी लार्वा की और आखिर में जानिए कि पर्यावरण के लिए दूध की बजाय काजू से बनता चीज क्यों बेहतर विकल्प हो सकता है.