dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
आधुनिक जीवन में गाड़ियों की बहुत बड़ी भूमिका है. हम कारों पर इतने निर्भर हैं कि हमारे शहर इनसे भरे पड़े हैं. लेकिन कारें सड़कों को जाम करती हैं, ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करती हैं और ध्वनि प्रदूषण के लिए भी जिम्मेदार हैं. इस ए़पिसोड में डालेंगे नजर यातायात के कुछ टिकाऊ विकल्पों पर.