टिक टॉक के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, टिक टॉक खतरनाक कामों को बढ़ावा देने या महिमामंडित करने वाली सामग्री को प्रतिबंधित करता है. प्रवक्ता के बयान के मुताबिक, "हम ऐसी सामग्री को हतोत्साहित करने के लिए वीडियो को हटाते हैं और खोजों को हमारे सामुदायिक दिशा-निर्देशों पर पुनर्निर्देशित करते हैं. हम सभी को अपने व्यवहार में सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन."
इस ट्रेंड को दर्शाने वाले अधिकांश वीडियो में टिक टॉक यूजर्स जमीन पर गिरते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि वे अस्थायी पिरामिड पर एक तरफ से चढ़ते हैं और दूसरी तरफ से नीचे उतरने की कोशिश करते हैं. इसी चैलेंज को पूरा करने की कोशिश में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
प्लास्टिक के क्रेट पर इस चैलेंज को करने का मकसद संतुलन का प्रदर्शन करना होता है. हालांकि इसमें कई लोग विफल होकर घायल हो गए.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
ईमेल
एक मिनट में दुनिया भर में 18 करोड़ निजी और औपचारिक ईमेल भेजे जाते हैं. जीमेल के अलावा आउटलुक, याहू और एओएल भी काफी लोकप्रिय हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
व्हाट्सऐप
एक मिनट में व्हाट्सऐप पर 4.1 करोड़ मेसेज भेजे जाते हैं. सबसे व्यस्त समय होता है नए साल की शाम जब पूरी दुनिया एक दूसरे को "हैपी न्यू ईयर" बोलना चाहती है.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
यूट्यूब
दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर हर मिनट 45 लाख वीडियो देखे जाते हैं. गाने सुनने के लिए भी लोग यूट्यूब का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
गूगल
इसके आगे दुनिया का कोई और सर्च इंजन कभी नहीं टिक पाया. हर मिनट गूगल पर 38 लाख सर्च किए जाते हैं और फिर भी गूगल का सर्वर क्रैश नहीं करता है.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
फेसबुक
हर मिनट फेसबुक पर 10 लाख लोग लॉगइन करते हैं. 60 सेकेंड में 10 लाख लॉगइन को संभालने के लिए सोचिए कितने बड़े सर्वर की जरूरत होती होगी.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
ट्विटर
एक मिनट में 87,500 ट्वीट होते हैं. ट्विटर को फेसबुक जितना सफल नहीं माना जाता लेकिन कुछ सामाजिक मुद्दों पर चले ट्विटर के हैशटैग आज भी इसे लोकप्रिय बना रहे हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
इंस्टाग्राम
यहां हर मिनट अपलोड की जाने वाली तस्वीरों की संख्या है 3,47,222. तस्वीरें अपलोड करने वाला यह प्लैटफॉर्म भी 2012 से फेसबुक की ही प्रॉपर्टी है.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
ऐप स्टोर
गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर को मिला कर हर मिनट 3 लाख 90 हजार ऐप डाउनलोड किए जाते हैं. गाना सुनने से ले कर, खाना बनाने और शॉपिंग करने तक हर चीज के ऐप मौजूद हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
टिंडर
ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर पर हर मिनट 14 लाख स्वाइप होते हैं. यूजर को कोई पसंद आए तो भी स्वाइप करना है और ना आए तो भी स्वाइप ही तो करना है.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
नेटफ्लिक्स
हर मिनट नेटफ्लिक्स पर कुल 6,94,444 घंटे के वीडियो देखे जाते हैं. 2016 में भारत में लॉन्च के बाद से नेटफ्लिक्स देश में तेजी से लोकप्रिय हुआ है.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
ऑनलाइन शॉपिंग
हर मिनट इंटरनेट की दुनिया में शॉपिंग पर करीब 10 लाख डॉलर खर्च किए जाते हैं. अमेरिका में एमेजॉन के बाद ईबे और वॉलमार्ट सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
स्नैपचैट
एक मिनट में इस ऐप पर 21 लाख स्नैप बनाए जाते हैं. युवाओं में बेहद लोकप्रिय स्नैपचैट में तरह तरह के फिल्टर होते हैं जिन्हें वे सेल्फी लेने के दौरान इस्तेमाल करते हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
जिफी
यहां हर मिनट 48 लाख जिफ बनाए जाते हैं. पिछले दो सालों में जिफी काफी सफल होता दिखा है. लोग सोशल मीडिया पर जिफ पोस्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
वीचैट
चीन के मेसेजिंग ऐप वीचैट पर एक मिनट में 1.8 करोड़ मेसेज भेजे जाते हैं. चीन में गूगल, फेसबुक, व्हाट्सऐप इत्यादि के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है.
-
इंटरनेट की दुनिया में एक मिनट में क्या क्या होता है
ट्विच
एमेजॉन के लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म ट्विच पर हर मिनट 10 वीडियो देखे जाते हैं. इसका कई बार वीडियो गेम ट्यूटोरियल टूल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया सानन
एक चैलेंज जिससे टूट रही हड्डियां
यह प्रतिबंध कई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड और इसमें भाग लेने वालों के लिए खतरे के बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर करने के बाद आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप पर ट्रेंड के हैशटैग की खोज करने पर अब कोई परिणाम नहीं आता है.
खोज परिणाम पृष्ठ उपयोगकतार्ओं को सूचित करता है कि यह वाक्यांश व्यवहार या सामग्री से जुड़ा हो सकता है जो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है. एक सुरक्षित और सकारात्मक अनुभव को बढ़ावा देना टिक टॉक की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
हालांकि, ट्रेंड को दर्शाने वाले कुछ वीडियो अभी भी ऐप पर दिखाई दे रहे हैं अगर उपयोगकर्ता चुनौती से जुड़े कीवर्ड की गलत वर्तनी खोजते हैं. इन वीडियो को बहुत अधिक बार देखा नहीं गया है, फिर भी वे प्रतिबंध के दायरे से बाहर और ऐप पर बने रहने में कामयाब रहे हैं.
अमेरिका में लोगों के मिल्क क्रेट चैलेंज वाले वीडियो की बाढ़ सी पिछले दिनों में आ गई थी. कई वीडियो में लोग असफल होते हुए गिरते हुए भी देखे गए. कांसास स्वास्थ्य प्रणाली विश्वविद्यालय के डॉ. चाड कैनन के मुताबिक, "ऐसा कर आप जोखिम में हैं. आपके सिर में चोट लग सकती है और खून बह सकता है."
अमेरिका में अस्पतालों की ओर से लोगों से कहा जा रहा है कि लोग कोरोना महामारी के दौरान इस चैलेंज को न करें क्योंकि अस्पतालों में पहले से बिस्तर की कमी है.
आईएएनएस
-
इंटरनेट चैलेंज की सनक में जान गंवा रहे लोग
चलती कार से कूदकर डांस करने वाला किकी चैलेंज
हाल में वायरल हुए किकी चैलेंज में शख्स को पहले अपनी चलती कार को धीमा करके रोड पर उतरना होता है और किसी गाने पर डांस करना होता है. बगल में बैठा साथी उसका वीडियो बनाता है. इसकी शुरुआत सबसे पहले शिग्गी नाम के कॉमेडियन ने की. हालांकि उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर डांस नहीं किया, लेकिन उनके फैंस ने जमकर गाड़ी से उतरकर डांस भी किया और वीडियो पर शेयर किया. इस चैलेंज में जान गंवाने का खतरा है.
-
इंटरनेट चैलेंज की सनक में जान गंवा रहे लोग
कंडोम को नाक में डालने का चैलेंज
2017 में लोगों को नाक में कंडोम को डालकर उसे मुंह से निकालते देखा गया. युवाओं के साथ बच्चों ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया. एक मामले में तो एक महिला के गले में कंडोम नीचे चला गया था और इसके बाद उसे न्यूमोनिया हो गया. इंटरनेट की सनक में लोग अपनी सेहत से खिलवाड़ करने में बाज नहीं आते.
-
इंटरनेट चैलेंज की सनक में जान गंवा रहे लोग
आत्महत्या के लिए उकसाने वाला ब्लू व्हेल चैलेंज
डेढ़ साल पहले तक पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना यह चैलेंज बच्चों को आत्महत्या करने के लिए उकसाता था. मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खेले जाने वाले इस गेम में प्रतियोगियों को 50 दिनों में 50 अलग-अलग टास्क पूरे करने होते थे और हर एक टास्क के बाद अपने हाथ पर एक निशान बनाना होता था. इस गेम का आखिरी टास्क आत्महत्या होता था. माना जाता है कि रूस के फिलिप बुदेकिन से इस जानलेवा खेल की शुरुआत हुई थी.
-
इंटरनेट चैलेंज की सनक में जान गंवा रहे लोग
खुद को ठंडे पानी से नहलाने वाला बकेट चैलेंज
दुनिया के कई देशों में धूम मचाने के बाद 'आइस बकेट चैलेंज' भारत भी पहुंचा. इस चैलेंज को कुबूल करने वाली हस्तियों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, ज्वाला गुट्टा, फिल्म एक्टर रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन आदि शामिल थे. हालांकि बाद में डॉक्टरों ने न्यूमोनिया आदि का खतरा बताते हुए इस चैलेंज को स्वीकार न करने की हिदायत दी.
-
इंटरनेट चैलेंज की सनक में जान गंवा रहे लोग
सेहत के नाम शुरू हुआ फिटनेस चैलेंज
सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे जुड़े और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार किया. देखते ही देखते कई हस्तियां और आम लोग फिटनेस के नाम शुरू हुए इस अभियान हिस्सा बने.