1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में यौन आरोपी कलाकारों को नहीं मिलेंगे पुरस्कार

३ जनवरी २०२३

फ्रांस के ऑस्कर्स कहे जाने वाले सिनेमा पुरस्कार सीजर में ऐसे किसी कलाकार को नामांकन नहीं मिलेगा जिस पर यौन उत्पीड़न के आरोप होंगे. 2023 के समारोह के लिए यह नियम बनाया गया है.

https://p.dw.com/p/4LfT5
सीजर अवॉर्ड्स के नियमों में सख्ती हुई है
सीजर अवॉर्ड्स के नियमों में सख्ती हुई हैतस्वीर: picture alliance

सीजर पुरस्कारों के लिए समारोह अगले महीने होना है. इसके आयोजकों ने कहा है कि यौन उत्पीड़न के संभावित पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

इस फैसले का सबसे पहला असर तो एक्टर सोफियान बेनासेर पर पड़ेगा जिन पर बलात्कार के आरोपों में जांच चल रही है. बेनासेर इन आरोपों को गलत बताते हैं. ऐसी आशंकाएं थीं कि यदि बेनासेर सीजर समारोह में शामिल हुए तो उनके खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं.

यह फैसला 2020 की घटना के बाद लिया गया है. 2020 में रोमान पोलांस्की को बेस्ट डाइरेक्टर का पुरस्कार मिला था जिसका खासा विरोध हुआ था क्योंकि पोलांस्की पर अमेरिका में बलात्कार के आरोप लगे हैं और मुकदमा चल रहा है.

पुरस्कार के आयोग्य

सीजर पुरस्कारों का आयोजन सीजर अकादमी करती है. उसने बेनासेर को नवंबर में ही नामांकन सूची से बाहर कर दिया था. तभी अकादमी ने कहा था कि वह नियमों में बदलाव पर विचार कर रही है ताकि यौन उत्पीड़न के आरोपियों को पुरस्कारों के अयोग्य कर दिया जाए.

अब उस बारे में फैसले का ऐलान करते हुए सीजर अकादमी ने कहा है कि जिस किसी पर भी ऐसे अपराध की जांच चल रही है जिसमें जेल की सजा हो सकती है, खासतौर पर यौन संबंधी अपराधों में, तो उसे 25 फरवरी को होने वाले समारोह में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया जाता है.

यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा जिन्हें दोषी पाया गया है और सजा हो चुकी है. अकादमी अब इस बारे में मतदान करेगी कि इस नियम को स्थायी कर दिया जाए या नहीं.

पीड़ितों की खातिर

अकादमी ने एक बयान जारी कर कहा, "पीड़ितों के प्रति सम्मान की खातिर यह फैसला लिया गया है कि उन लोगों को सुर्खियां ना दी जाएं जो न्यायपालिका द्वारा हिंसक गतिविधियों में आरोपी बनाए गए हों.” अकादमी ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ जांच चल रही है, वे भी इसमें शामिल होंगे.

25 साल के सोफियान बेनासेर को फिल्म लेस अमांडियर्स (फॉरेवर यंग) में अपनी भूमिका के लिए नामित किया गया है. लेकिन यह नामांकन पहले हुआ था और पुलिस की जांच बाद में शुरू हुई. पुलिस बेनासेर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपों की जांच कर रही है.

यौन उत्पीड़न पर चुप्पी तोड़ने वाली महिलाएं पर्सन ऑफ द ईयर

बेनासेर ने इन आरोपों को सिरे से गलत बताया है. फिल्म की निर्देशक वैलरी ब्रूनी-तेदेशी ने भी उनका समर्थन किया है और कहा है कि बेनासेर की ‘मीडिया लिंचिंग' की जा रही है.

बेनासेर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की पत्नी और गायिका कार्ला ब्रूनी के भाई हैं. ब्रूनी ने भी अपने भाई का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह का व्यवहार हो रहा है उससे ‘दोषी साबित हो जाने तक निर्दोष माने जाने' के सिद्धांत का अपमान हो रहा है.

फिल्म उद्योग में बहस जारी

फ्रांसीसी सिनेमा और दुनियाभर के फिल्म उद्योगों में यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लिए जाने को लेकर बहस जारी है. सीजर अकादमी की इसी वजह से खासी आलोचना हो रही है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी कलाकारों को तवज्जो दी गई. 2020 में अकादमी के पूरे बोर्ड ने तब इस्तीफा दे दिया था जब रोमान पोलांस्की को बेस्ट डायरेक्टर कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था. जब उन्हें पुरस्कार मिला तो काफी हायतौबा मची थी और कई अभिनेत्रियां तो समारोह छोड़कर ही चली गई थीं.

"हां मेरे साथ भी हुआ सेक्स अपराध"

पोलांस्की पर अमेरिका में 1970 के दशक में 13 साल की किशोरी के साथ बलात्कार करने का आरोप है और इस मामले में वह वांछित भी है. पोलांस्की ने कबूल किया था कि 1977 में उसने एक नाबालिग के साथ गैरकानूनी रूप से संबंध बनाए थे. इसके लिए उन्होंने छह हफ्ते तक जेल भी काटी लेकिन जब आशंका हुई कि उनका न्याय अधिकारियों के साथ हुआ समझौता रद्द हो सकता है तो वह अमेरिका से भाग गया था.

2019 में पूर्व मॉडल वैलन्टाइन मोनिएर ने आरोप लगाया कि पोलांस्की ने 1975 में उनके साथ बलात्कार किया. पोलांस्की के एक वकील ने कहा था कि उनका मुवक्किल इन आरोपों को ‘सिरे से खारिज करता है.'

वीके/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी