1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुद्धदेब भट्टाचार्य समेत तीन लोगों ने ठुकराए पद्म पुरस्कार

विवेक कुमार
२६ जनवरी २०२२

भारत सरकार ने 128 लोगों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया है. हालांकि सीपीएम नेता बुद्धदेब भट्टाचार्य समेत तीन लोगों ने इसे अस्वीकार कर दिया है.

https://p.dw.com/p/464ts
Indien, Buddhadeb Bhattacharya
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P.Adhikary

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (CPIM) नेता बुद्धदेब भट्टाचार्य ने कहा है कि उन्हें पद्म भूषण के लिए नामांकित किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन ऐसा हुआ तो वह इस सम्मान को स्वीकार नहीं करेंगे.

पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर बांग्ला में प्रकाशित एक बयान में भट्टाचार्य ने कहा, "मुझे पद्म भूषण अवॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया. अगर उन्होंने मुझे पद्म भूषण दिया है, तो मैं इसे अस्वीकार करता हूं."

उधर भारत सरकार का कहना है कि भट्टाचार्य की पत्नी को इस बारे में सूचित किया गया था और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया था. एनडीटीवी के मुताबिक गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव ने बुद्धदेब भट्टाचार्य की पत्नी से मंगलवार सुबह बात की थी और उन्होंने स्वीकार करने पर सहमति दी थी.

औरों ने भी ठुकराया

बुद्धदेब भट्टाचार्य के अलावा दो और लोगों ने पद्म पुरस्कार ठुकराए हैं. तबलावादक पंडित अनिंदो चटर्जी ने कहा है कि उन्हें पद्मश्री की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में फोन आया था लेकिन उन्हें अपमानित महसूस हुआ और उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया.

उनके अलावा जानीमानी गायिका 90 वर्षीया संध्या मुखोप्पाध्याय ने भी पद्मश्री ठुकराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के लंबे करियर के बाद अगर सरकार को लगता है कि वह पद्मश्री के लायक हैं तो उन्हें यह पुरस्कार नहीं चाहिए. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "वे लोग (इनकार की) वजह जानना चाहते थे तो मैंने कहा मुझे नहीं चाहिए, यह मेरे लिए अपमान है. वे यह तक नहीं जानते कि इतने सालों में मैंने क्या काम किया है. ना वे मुझे जानते हैं ना भारतीय संगीत को. इतने सालों बाद अगर अब वे मुझे पुरस्कार देना चाहते हैं जबकि मैं मंच पर खड़ी भी नहीं हो सकती, तो मैं यह पुरस्कार कैसे ले सकती हूं?"

पद्म पुरस्कारों का ऐलान करने से पहले नामांकित व्यक्तियों से सहमति ली जाती है. पहले भी कई बड़ी हस्तियां ये पुरस्कार लेने से इनकार कर चुकी हैं. 2015 में फिल्म लेखक सलीम खान ने कहा था कि उन्होंने इसकी पेशकश ठुकरा दी थी.

2005 में इतिहासकार रोमिला थापर भी यह पुरस्कार अस्वीकार कर चुकी हैं. इससे पहले 1974 में मिला अपना पुरस्कार थापर ने 1984 में तब वापस कर दिया था जब भारतीय सेना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे को घेर लिया था. 1984 में ही लेखक खुशवंत सिंह ने भी स्वर्ण मंदिर पर सेना की चढ़ाई का विरोध करते हुए 1974 में मिला अपना पद्म भूषण वापस कर दिया था. हालांकि 2007 में उन्हें पद्म विभूषण मिला था.

किस-किस को मिले पुरस्कार

2022 के लिए भारत सरकार ने जिन लोगों को पद्म पुरस्कार दिए हैं उनमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं. दिवंगत जनरल बिपिन रावत, वैक्सीन तैयार करने वाले कृष्णा इल्ला, सुचित्रा इल्ला और सायरस पूनावाला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला और गूगल प्रमुख सुंदर पिचाई का नाम इस सूची में शामिल है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी मरोणपरांत पद्म विभूषण दिया गया है. टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखर, अमेरिका में रहने वालीं शेफ मधुर जैफ्री, पैरालिंपिक जैवलिन थ्रो खिलाड़ी देवेंद्र झज्जरिया, धर्मगुरु स्वामी सचिदानंद भी पद्म भूषण पाने वालों में शामिल हैं. गायक सोनू निगम, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

आयरलैंड के जॉन स्कॉटस सीनियर स्कूल में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रटगर कोर्टेनहोर्स्ट और थाईलैंड की सिल्पाकोर्न यूनिवर्सिटी में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. चिरापट प्रपंदविद्या समेत दस विदेशियों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. पद्म पुरस्कारों की सूची में कुल 128 नाम हैं. चार लोगों को पद्म विभूषण दिया गया है जबकि 17 लोगों को पद्म विभूषण वह बाकी को पद्म श्री से पुरस्कृत किया गया है. पुरस्कार पाने वालों में 34 महिलाएं हैं. भारत रत्न के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई.

दार्जिलिंग एक्सप्रेस लंदन में झूम के चली

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी