किस देश में हैं सबसे ज्यादा ज्वालामुखी
यूरोप के दो देश ज्वालामुखी विस्फोट के बाद अलर्ट पर हैं. इटली के सिसली में माउंट एटना के फटने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं. आइसलैंड में भी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है. लेकिन ज्वालामुखियों का असली जमावड़ा कहीं और है.
सबसे ज्यादा ज्वालामुखी
इंडोनेशिया में दुनिया के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं. देश में 55 ज्वालामुखी ऐसे हैं, जो कभी भी फट सकते हैं.
जापान और अमेरिका
सूची में जापान (40) दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में भी 39 ज्वालामुखियों के फटने का खतरा मंडराता रहता है. इसकी वजह हवाई, अलास्का और प्रशांत क्षेत्र में धरती के नीचे सक्रियता है.
रूस
रूस में 27 ज्वालामुखी सक्रिय हैं और सूची में उसका चौथा नंबर है. उत्तरी ध्रुव में अलास्का के नजदीक का क्षेत्र उसे सक्रिय क्षेत्रों में लाता है.
दक्षिण अमेरिका
दक्षिण अमेरिका में दो देश सर्वाधिक ज्वालामुखियों वाले देशों की सूची में आते हैं. चिली (19) पांचवें नंबर पर है, जबकि इक्वाडोर (12) सातवें नंबर पर है.
यूरोपीय देश
सबसे अधिक ज्वालामुखियों की संख्या के मामले में आइसलैंड आठवें नंबर पर है, जहां नौ सक्रिय ज्वालामुखी हैं. इटली में 1960 के बाद से सिर्फ दो ज्वालामुखी सक्रिय हैं और वह सूची में नौवें नंबर पर है.
प्रशांत क्षेत्र
सबसे अधिक ज्वालामुखियों के मामले में प्रशांत क्षेत्र सबसे ऊपर है. अमेरिका और जापान के अलावा पापुआ न्यू गिनी भी इस सूची में है. वहां 13 सक्रिय ज्वालामुखी हैं और वह छठे नंबर पर है.