1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना वायरस के मामले में स्पेन से भी आगे निकला ब्राजील

१४ मई २०२०

कोविड-19 के कारण दुनिया के सबसे प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील 6वें नंबर पर आ गया है. वैज्ञानिक अनुमानों की मानें तो संक्रमण के मामले में वह अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है. सरकारें भी सामाजिक पाबंदियों पर एकमत नहीं.

https://p.dw.com/p/3cDHn
Brasilien Coronavirus Massengrab in Manaus
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Batata

ब्राजील में केवल 13 मई के दिन ही नोवेल कोरोना वायरस के 11,385 नए मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड बन गया. इस के साथ यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के 188,974 मामले सामने आ चुके हैं जो कुल संक्रमण के लिहाज से इसे स्पेन से भी आगे ले गया. महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था इतने बुरे हाल में आ सकती है जैसी सन 1900 के बाद कभी नहीं हुई.

ब्राजील की पहले से ही नाजुक अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन का बहुत बुरा असर पड़ा है. ज्यादा से ज्यादा राज्य और स्थानीय स्तर की सरकारों ने नागरिकों को घर पर ही रहने और कारोबार और काम-धंधे बंद करने के आदेश दे दिए थे. ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो और राज्यों के गवर्नरों के बीच ऐसे आदेशों को लेकर कई हफ्तों से मतभेद चलते आए हैं. बोल्सोनारो का मानना रहा है कि कोरोना की बीमारी के कारण जितना नुकसान नहीं होगा इससे ज्यादा लोगों का काम धंधा बंद होने से होगा.  

वित्त मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि ब्राजील की अर्थव्यवस्था 2020 में 4.7 फीसदी सिकुड़ जाएगी. सालाना इस स्तर की कमी ब्राजील में पिछले 100 सालों में भी देखने को नहीं मिली थी. इसके अलावा मंत्रालय की गणना यह भी दिखाती है कि क्वारंटीन के हर एक हफ्ते के लिए देश की अर्थव्यवस्था को करीब 20 अरब रियाल (3.40 अरब डॉलर) की चपत लग रही है. बोल्सोनारो ने कहा, "ऐसी नौबत आ जाएगी जब भूखे लोग सड़क पर उतर जाएंगे."

राष्ट्रपति ने इस हफ्ते जिम और हेयर सैलून को भी आवश्यक सेवाओं की सूची में डाल कर खोलने के आदेश दे दिए, जिसके कारण राज्य सरकारों से उनकी तनातनी और बढ़ गई. इस आदेश को ना मानने वाली स्थानीय सरकारों के खिलाफ उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है.

ब्राजील के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो ने बोल्सोनारो के नए आदेशों को ना मानने की बात कही है. इसी राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले भी सामने आए हैं. साओ पाउलो राज्य के गवर्नर ने इसका एलान करते हुए कहा कि देश के कम से कम 10 राज्यों के गवर्नरों का भी ऐसा ही मानना है और वे अभी कारोबार-धंधों को खोले जाने के खिलाफ हैं. ब्राजील से ज्यादा संक्रमण जिन पांच देशों में दर्ज हुए हैं वे हैं अमेरिका, स्पेन, रूस, ब्रिटेन और इटली. ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस ने कम से कम 13,149 लोगों की जान ले ली है.

आरपी/एमजे (रॉयटर्स, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore