1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

यूरोप में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

५ अप्रैल २०२०

कोविड-19 से सबसे ज्यादा यूरोप प्रभावित हुआ है. समाचार एजेंसी एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर शाम तक यूरोप में 6,27,203 मामलों में से 46,033 मरीजों की मौत हो चुकी है. इटली और स्पेन पर सबसे अधिक मार पड़ी है.

https://p.dw.com/p/3aTHE
Italien Coronavirus | Krankenhaus in Mailand
तस्वीर: Reuters/F. Lo Scalzo

जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक इटली में 15,362 और स्पेन में 11,947 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद फ्रांस में 7,560 और ब्रिटेन 4,313 लोगों की मौत अब तक दर्ज की जा चुकी है. हालांकि इटली के लिए थोड़ी राहत भरी खबर शनिवार को आई जब उसके यहां कोरोना वायरस गहन देखभाल मरीजों की संख्या में पहली बार गिरावट दर्ज की गई. इटली में दो हफ्ते में पहली बार कोरोना वायरस के कारण सबसे कम दैनिक मृत्यु दर्ज की गई है. साथ ही उसने कहा है कि गहन देखभाल में रहने वाले मरीजों की संख्या में पहली बार कमी आई है.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने ऐलान किया है कि देश में तालाबंदी 25 अप्रैल तक जारी रहेगी. स्पेन में कोविड-19 के मामलों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है. स्पेन और इटली दोनों को सजग उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी चरम पर पहुंच चुकी है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने शनिवार को कहा है कि वह संसद से अपील करेंगे कि देश में लागू लॉकडाउन को 25 अप्रैल की रात बढ़ा दें. स्पेन में नए मामलों और वायरस से होने वाली मौतों की दर में कमी आई है. स्पेन उन देशों में शामिल है जहां इटली के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सांचेज ने कहा मौजूदा लॉकडाउन नतीजा दे रहा है. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि शनिवार को देश के आपातकाल की स्थिति का विस्तार अंतिम नहीं होगा. उन्होंने अपने संदेश में कहा, "हम महामारी की कमी की शुरुआत में हैं. हम जितना सोचते हैं उससे अधिक मजबूत हैं लेकिन हमें सहना पड़ता है. बलिदान, प्रतिरोध और जीत की भावना के साथ इससे भी पार पा लेंगे.” साथ ही उन्होंने कहा है कि ईस्टर के बाद कुछ आर्थिक गतिविधियों पर लगी रोक में नरमी दी जाएगी.

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शनिवार को आसमान साफ होने के साथ ही लोग कोरोना वायरस के कारण लगाए प्रतिबंधों का उल्लंघन करते दिखे. पुलिस ने प्रतिबंध के उल्लंघन करने के मामले में 24 घंटे के भीतर 30 लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोप जारी किए तो वहीं 79 लोगों को कानून के उल्लंघन करने पर चेतावनी जारी की गई. बर्लिन के पार्कों में शनिवार को कई लोग कानून तोड़ते हुए पहुंच गए. हालांकि लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी कर रहे थे.  बर्लिन में सामाजिक दूरी के नियमों के मुताबिक लोग बाहर तो जा सकते हैं लेकिन उन्हें दूसरे लोगों से संपर्क सीमित रखना है. दूसरे घर के लोग आपस में डेढ़ मीटर की दूरी पर मिल सकते हैं. जर्मनी में इस तरह के नियम 19 अप्रैल तक लागू रहेंगे. जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस के 96,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि देश में 1,444 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई है. जर्मनी का बावेरिया और नॉर्थराइन वेस्टफेलिया सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

एए/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए,एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें