1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तमिलनाडु में बारिश का कहर, अब तक 14 मरे

आमिर अंसारी
१२ नवम्बर २०२१

गुरुवार को चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जबकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव शाम तक तट को पार कर गया. तमिलनाडु में बारिश के कहर से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/42ub7
तस्वीर: P. Ravikumar/REUTERS

तमिलनाडु में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश जारी है. खासकर चेन्नई में बारिश का पानी घर, अस्पताल और स्कूलों में घुस आया है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक महिला पुलिस अफसर भारी बारिश के बाद बेहोश हुए युवक अपने कंधे पर उठाकर ऑटो में बैठाकर उसे अस्पताल में पहुंचाया.

पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के इस काम की वजह से इस शख्स की जान बच गई और उसे समय पर मेडिकल उपचार मिल गया. ट्विटर पर राजेश्वरी की लोग तारीफ कर रहे हैं. अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी इस महिला पुलिस अफसर को बधाई दी, जिन्होंने एक बेहोश व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाकर जान बचाया.

चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, सशस्त्र रिजर्व, तमिलनाडु विशेष पुलिस और होमगार्ड के कुल 75,000 पुलिसकर्मियों को तैयार रखा गया है. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.

Indien | Überflutungen in Chennai
कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी तस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

राहत की उम्मीद

इस बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के कमजोर पड़ने से तमिलनाडु में शुक्रवार को बारिश कम हो गई और यह कमजोर होकर "निम्न दबाव क्षेत्र" बन गया. गुरुवार शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच चरम मौसम की स्थिति तमिलनाडु के तट को पार कर गई थी, जिससे भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी किया गया रेड अलर्ट अब वापस ले लिया गया है.

बारिश से आम जनता परेशान

भारी बारिश के कारण कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं हैं या फिर देरी से उड़ रही हैं. वहीं बारिश के कारण खराब हुईं गाड़ियों को ले जाने का दर गुरुवार काफी बढ़ गया. इसके अलावा टैक्सियों का किराया भी कई गुना बढ़ गया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी