1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में मिला दशकों पुराना 500 किलो का बम

२० अप्रैल २०१८

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हजारों लोगों को हटाया गया ताकि अधिकारी दूसरे विश्व युद्ध के समय के एक बम को निष्क्रिय कर सकें. यह ब्रिटिश बम पांच सौ किलो का है जो एक निर्माण कार्य के दौरान मिला.

https://p.dw.com/p/2wNHg
Deutschland Fliegerbombe in Köln-Deutz gefunden
जर्मनी में अकसर दूसरे विश्व युद्ध के समय के बम मिलते हैं. यह बम कोलोन में 2016 में मिला था.तस्वीर: picture alliance/dpa/M. Becker

अधिकारियों ने शुक्रवार को सफलतापूर्वक इस बम को निष्क्रिय कर दिया. जहां से यह बम मिला, उसके आसपास के 800 मीटर के इलाके को खाली कराया गया था. बर्लिन का केंद्रीय रेलवे स्टेशन भी इसी इलाके में पड़ता है.

घटनास्थल पर मौजूद डीडब्ल्यू संवाददाता रेबेका रिटर्स का कहना है कि जर्मनी में इस तरह के बम मिलना कोई नई बात नहीं है, जो फटे नहीं. हर साल देश भर में ऐसे 2,000 टन बम और बारूद बरामद किया जाता है.

रिटर्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "बर्लिन में कई बार ऐसे बम मिलते हैं. लेकिन सिटी सेंटर के पास किसी बम का मिलना जरूर अनोखी बात कही जा सकती है. मैं यहां मुख्य रेलवे स्टेशन से 300 से 400 मीटर दूर हैं. स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं."

वहीं बर्लिन पुलिस ने ट्वीट किया कि बम सुरक्षित अवस्था में है और इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

एके/आईबी (डीडब्ल्यू, डीपीए, एपी)