dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
असम दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादन क्षेत्र है. 10 लाख से ज्यादा कामगार यहां दयनीय परस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर हैं. कई जगह तो 150 रुपये से भी कम दिहाड़ी मिलती है. लेकिन यहीं के वेस्ट जलिंगा चाय बागान ने साबित कर दिखाया है कि सस्टेनेबल तरीके से भी चाय का कारोबार संभव है. यह दुनिया का पहला कार्बन न्यूट्रल चाय बागान भी है.