1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेजेंड कोबी ब्रायंट की मौत से दुनियाभर में फैंस गमगीन

२७ जनवरी २०२०

अमेरिकी बास्केटबॉल लीग ‘एनबीए’ के बड़े खिलाड़ी कोबी ब्रायंट नहीं रहे. अपनी 13 साल की बेटी गियाना के साथ 41 साल के ब्रायंट की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई.

https://p.dw.com/p/3WrUN
BG Kobe Bryant | Kobe mit seiner Tochter Gianna (2019)
तस्वीर: Reuters/USA TODAY Sports/S. R. Sylvanie

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. बास्केटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार ब्रायंट की मौत से दुनियाभर के प्रशसंकों में शोक की लहर है. कोबी ब्रायंट जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वह अचानक क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में ब्रायंट की 13 साल की बेटी गियाना की भी मौत हो गई. गियाना और उनकी टीम को कोचिंग देने के लिए ब्रायंट अपनी कैलिफोर्निया की मांबा स्पोर्ट्स अकादमी जा रहे थे. समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें पेश आईं.

दुनियाभर के तमाम जाने माने लोग कैलिफोर्निया में हुए इस विमान हादसे के बाद इस पर शोक जता रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ ही बॉलीवुड के कई लोगों ने भी ब्रायंट की मौत पर सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया. ब्रायंट की जर्सी पहने सैकड़ों लोग ब्रायंट की मांबा स्पोर्ट्स अकादमी के बाहर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे. अमेरिकी टीम को ओलंपिक में दो बार चैंपियन बनाने वाले कोबी ने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट लिया था. लेकिन कोबी ब्रायंट का जलवा बरकरार रहा.

USA l Ex-NBA-Superstar Kobe Bryant stirbt bei Helikopterabsturz
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot

कौन थे 'कोबी ब्रायंट'

कोबी ब्रायंट एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल लीग) के पूर्व खिलाड़ी थे, जो अपने समय के मशहूर खिलाड़ी रहे ‘जेलीबीन' ब्रायंट के बेटे थे. 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्मे ब्रायंट ने शाकिल ओ नील के साथ मिलकर लेकर्स टीम को 2000, 2001 और 2002 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह 23 साल की उम्र में तीन खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. अमेरिकी टीम को 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 में लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने में कोबी ब्रायंट की मुख्य भूमिका रही.

कोबी ब्रायंट को खेल के मैदान में "ब्लैक मांबा" के नाम से भी जाना जाता है. उनकी 13 साल की बेटी गियाना को अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने की वजह से मांबासिटा कहा जाता था लेकिन हेलिकॉप्टर हादसे ने पिता और बेटी की जान ले ली. हवा में ही हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिसके बाद वो क्रैश हो गया.

2015 में ब्रायंट ने बास्केटबॉल के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए कहानी भी लिखी. बाद में इस कहानी पर एनिमेटड फिल्म बनाई गई. कहानी और फिल्म का नाम था 'डियर बास्केटबॉल'. सन 2018 में ब्रायन की इस फिल्म को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इस बार के ग्रैमी अवार्ड को ब्रायंट को समर्पित किया गया. ब्रायंट के परिवार में उनकी पत्नी वैनेसा और तीन बेटियां रह गई हैं. सबसे छोटी बेटी 7 महीने की है. ब्रायंट लंबे वक्त से हेलिकॉप्टर से ही चलते थे. अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की पहचान सिकोरस्काई एस-76 के रूप में की है.

USA Oscar-Verleihung 2018 |  Best Animated Short Film Dear Basketball | Kobe Bryant
तस्वीर: Reuters/M. Blake

ब्रायंट के फैंस हैं गमगीन

कोबी की मौत से दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस गमगीन हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा: "आज की इस खबर को सुनना बेहद दिल तोड़ने वाला रहा. बचपन की बहुत सारी यादें, जागने की जल्दी और इस जादूगर को कोर्ट पर ऐसी चीजें करते देखना, जो मंत्रमुग्ध करने वाली होती थीं. जीवन कितना अप्रत्याशित है. उनकी बेटी का निधन भी दुर्घटना में हुआ. इससे वाकई में दिल टूट गया है. भगवान आपको शांति दे और परिवार को शक्ति प्रदान करे."

बॉलीवुड ने भी सोशल मीडिया के जरिए ब्रायंट की मौत पर दुख जाहिर किया. प्रिंयका चोपड़ा से लेकर अक्षय कुमार तक ने ब्रायंट को श्रद्धांजली दी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा: "आज खेल जगत के लिए बुरा दिन है. खेल जगत के महानतम खिलाड़ी दुनिया से बहुत जल्दी चले गए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." अमेरिका के पूर्व राष्ट्पति बराक ओबामा ने ट्वीट कर ब्रायंट के परिवार के प्रति संवेदना जताई.

एसबी/आरपी (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

सर्वकालीन महान खिलाड़ी