ब्राजील: अमेजन मूलनिवासियों के लिए जी का जंजाल बना सोना
सोने का अवैध खनन पर्यावरण को तबाह करने के साथ-साथ ब्राजील के अमेजन क्षेत्र के मूलनिवासी यनोमामी समुदाय में हिंसा, भुखमरी और बीमारी भी फैला रहा है.
बंजर धरती
सोने की गैरकानूनी खुदाई से वर्षावनों को भारी नुकसान हो रहा है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की सरकार ने इस क्षेत्र के संरक्षण के लिए कदम उठाए थे. लेकिन अब खनन माफिया यनोमामी रिजर्व क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. इसकी वजह से जंगल तबाह और नदियां दूषित हो रही हैं.
जहरीली नदियां
उत्तर-पश्चिम ब्राजील का यनोमामी क्षेत्र 96,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यहां लगभग तीस हजार मूलनिवासी बाहरी दुनिया से अलग संरक्षित क्षेत्र में रहते हैं. गैरकानूनी खुदाई से निकलने वाला गंदा पानी यहां की नदियों को जहरीला बना रहा है. इससे बचने के लिए हाल ही में ब्राजील सरकार ने इस क्षेत्र को करीब 24 करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने का वादा किया है.
सोने का नशा
1970 के दशक में यनोमामी क्षेत्र में सोना और यूरेनियम पाया गया था. इसके बाद कई दशकों तक यहां के मूलनिवासियों को शोषण और हिंसा का सामना करना पड़ा था. 1992 में यनोमामी पार्क की स्थापना के बाद इस समुदाय की स्थिति बेहतर हुई. फिर साल 2021 से हथियारबंद खनिकों के खिलाफ संघर्ष दोबारा शुरू हो गया.
अवैध खनन के खिलाफ जंग
ब्राजील के पर्यावरण और नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन संस्थान (आईबीएएमए) के सदस्य अमेजन में गैरकानूनी खुदाई के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वे इलाके का हवाई सर्वेक्षण करते हैं, सोने का अवैध खनन करने वालों को गिरफ्तार करते हैं, खदानों को नष्ट करते हैं और उनके उपकरणों को जला देते है. ऑपरेशन के संयोजक ह्यूगो लॉस बताते हैं, "और सैन्य सहायता के बिना इस साल हम यह काम नहीं कर पाएंगे."
बच्चों के साथ भविष्य भी मर रहा है
ब्राजील के अधिकारियों के अनुसार साल 2023 में बीमारी, हिंसा और कुपोषण की वजह से 308 यनोमामियों की मृत्य हुई थी. इनमें से 50 प्रतिशत मौतें चार साल से भी कम उम्र के बच्चों की थीं. मलेरिया से होने वाली मौतें भी पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई हैं.
शरण का इंतजार
ब्राजील सरकार ने 2023 की शुरुआत में यनोमामी क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की थी. हथियारों से लैस सोने के खनिकों के डर से यह समुदाय न तो खेती कर पा रहा है और ना ही शिकार कर पा रहा है. तबाह हुई जमीन पर गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से मलेरिया फैल रहा है.
गिरफ्तार किया और फिर छोड़ दिया
सोने की गैरकानूनी खुदाई करने वाले, लकड़ी और ड्रग्स की तस्करी करने वालों को भी मजबूती देते हैं. अक्सर विशेष सैन्य बल इन खनिकों को गिरफ्तार करता है, और फिर इस क्षेत्र के बाहर ले जाकर छोड़ देता है. पुलिस ने बताया कि वे सोने की खुदाई के लिए फंड देने वालों की खोज कर रहे हैं.
गंभीर समस्या
जुलाई 2023 के बाद से सेना ने अमेजन क्षेत्र में सोने की खुदाई के खिलाफ लड़ाई को समर्थन कम कर दिया है. इस कारण सोने की गैरकानूनी खुदाई में फिर से वृद्धि हो गई है. प्राकृतिक जनजातियों के विशेषज्ञ सिडनी पोसुएलो ने सरकार से अधिक समर्थन की मांग की है. उनका कहना है, "आईबीएएमए और पुलिस के पास खनिकों से छुटकारा पाने के लिए पर्याप्त बल नहीं है.”