dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
दुनिया की नजरों से ज्यादातर छुपे हुए और गुप्त जगहों में पाए जाने वाले कुकरमुत्तों में एक ब्रिटिश जीवविज्ञानी की खास दिलचस्पी है. मर्लिन शल्ड्रेक ने इन पर किताब भी लिखी है, जो बेस्ट सेलर साबित हुई. वह अपने साथ हमें फंजाई की दिलचस्प दुनिया में ले जा रहे हैं.