dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों की प्यास बुझाने के लिए 1980 में करोड़ों रुपये की लागत से उजनी बांध बनाया गया. मकसद था सिंचाई और पेयजल पाना. लेकिन आज इस बांध के पीछे बनी झील भारत के बेढंगे विकास का उदाहरण बन चुकी है.