dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
सिंगापुर तेजी से गर्म हो रहा है और जलवायु परिवर्तन इसका एकमात्र कारण नहीं है. इसकी घनी बसावट वातावरण में गर्मी को फंसाए रखती है. एयर कंडीशनिंग इस समस्या को और भी बढ़ाती है. ईको फ्रेंडली समाधान शहर को ठंडा रखने में मदद कर रहे हैं.