1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया में जानलेवा हमले का आरोपी एक और मगरमच्छ मारा गया

५ अगस्त २०२४

ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने उस विशाल मगरमच्छ को मार दिया है जिस पर एक इंसान को अपना शिकार बनाने के आरोप लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक महीने के भीतर दूसरी बार किसी मगरमच्छ को मारा गया है.

https://p.dw.com/p/4j8Oi
क्वींसलैंड के डाएनट्री नेशनल पार्क में खारे पानी में पलने वाला एक मगरमच्छ
ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों की एक बड़ी आबादी रहती हैतस्वीर: A. Audevard/agami/blickwinkel/picture alliance

पुलिस के मुताबिक इस मगरमच्छ का शिकार न्यू साउथ वेल्स का रहने वाला 40 साल का एक शख्स बना था. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए क्वींसलैंड स्टेट में ट्रेलर से यात्रा कर रहा था. इसी दौरान शनिवार को वह मछली पकड़ रहा था. कंजर्वेशन अफसर डानियल गुयमर का कहना है कि वह कुकटाउन के दक्षिण में मौजूद अन्नान नदी में गिर गया. उसका शव अब तक नहीं मिला है.

कुकटाउन निवासी बार्ट हैरिसन ने बताया कि एक तीखे ढाल वाला किनारा पीड़ित के पैरों के नीचे से ढह गया और वह छह मीटर से ज्यादा गहरी नदी में गिर गया. इस नदी में मगरमच्छों का बसेरा है. हैरिसन ने बताया, "वहां बिल्कुल सीधी चढ़ाई और ढलान है. यह मछली पकड़ने के लिए अच्छी जगह है." हैरिसन ने यह भी कहा, "हम वहां मगरमच्छों को तैरते हुए देखते बड़े हुए हैं. मैं किनारों के करीब नहीं जाता. वहां हमेशा एक-दो बड़े मगरमच्छ रहते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के पालुम्पा की वो जगह जहां 12 साल की लड़की को मगरमच्छ ने निशाना बनाया
इस साल तीन लोग मगरमच्छ के शिकार बने हैं और दो मगरमच्छों को मारा गया हैतस्वीर: AuBC/AP/picture alliance

केरल में क्यों बढ़ रहा है इंसान और हाथी के बीच संघर्ष

मगरमच्छ को मानवीय मौत

गुयमर का कहना है कि संदिग्ध मगरमच्छ की नाक पर एक चोट थी और वह हादसे वाली जगह से करीब चार किलोमीटर दर एक खाई में मिला. कुछ चश्मदीदों ने उस मगरमच्छ को उस इलाके में देखा था. स्थानीय लोग उसे क्रोकोडाइल बेंड के रूप में जानते हैं. गुयमर ने पत्रकारों से कहा, "वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने लगभग 4.9 मीटर लंबे मगरमच्छ को मानवीय तरीके से मौत दे दिया, उसे जानलेवा हमलों के लिए जिम्मेदार माना गया है." गुयमर का यह भी कहना है, "उसके थूथन पर निशान थे जिनसे यह तय हुआ कि यह वही जानवर है जिसे ढूंढा जा रहा था."

इसी साल 2 जुलाई को 12 साल की एक लड़की को अपने परिवार के साथ पास के नॉर्दर्न टेरिटरी की एक संकरी खाड़ी में तैरते हुए एक मगरमच्छ खींच ले गया. कई दिनों बाद उसका अवशेष मिला. इसके बाद वन्यजीव अधिकारियों ने करीब 4.2 मीटर लंबे मगरमच्छ को गोली मार दी. इस साल यह ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छ का तीसरा हमला था. अब तक सबसे ज्यादा हमलों का रिकॉर्ड 2014 में बना था जब चार लोग मगरमच्छों के शिकार बने. 18, अप्रैल को 16 साल का एक लड़का क्वींसलैंड द्वीप के तट पर तैरते हुए मगरमच्छ का शिकार बना.

चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी में मगरमच्छों के विशेषज्ञ ब्रैंडन साइडल्यू का कहना है कि ताजा घटना जहां हुई है वहां शायद वहां दो बड़े मगरमच्छ रहे होंगे. इन जगहों पर सड़क हादसों का शिकार बने कंगारुओं को लोग अवैध रूप से मगरमच्छों को खिला देते हैं. मगरगच्छों ने यह जान लिया है कि इंसानों के आसपास भोजन की संभावना रहती है.

दिसंबर, 2023 में क्वींसलैंड में आई बाढ़ के पानी में बहता एक मगरमच्छ
ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई हैतस्वीर: Jonty Fratus/AFP

मगरमच्छों की बढ़ती आबादी

ऑस्ट्रेलिया के उष्णकटिबंधीय उत्तरी इलाके में मगरमच्छों की आबादी विस्फोटक स्तर पर पहुंच गई है. इस विशालकाय सरीसृप की उम्र करीब 70 साल तक होती है. 1970 के दशक में एक ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत इन्हें संरक्षित जीवों में शामिल कर दिया गया. साइडल्यू का कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों के हमले में मरने वालों की संख्या इतने ऊपर नीचे क्यों होती है, इसके कोई सबूत नहीं हैं. हाल के दशकों में कई वर्षों तक कोई मौत नहीं हुई थी. साइडल्यू का कहना है, "ऑस्ट्रेलिया में सारे हमलों को उचित सावधानी से रोका जा सकता है."

पहली बार मादा मगरमच्छ के बगैर नर ने पैदा किया बच्चा

सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया पर दिखे उस वीडियो की जांच कर रहे हैं जिसमें मगरमच्छ को खाना खिलाते हुए देखा गया था. यह उसी नदी का वीडियो था. गुयमर ने चेतावनी दी है कि वन्यजीवों को खाना खिलाना खतरनाक है. क्वींसलैंड में इस गलती के लिए लगभग 6,500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना है. गुयमर का कहना है, "निश्चित रूप से यह बहुत, बहुत चिंताजनक व्यवहार है. यह बहुत जोखिमभरा और बड़ी लापरवाही है."

एनआर/ओएसजे (एपी)

मगरमच्छों के साथ जिंदगी