1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मैकएफी के संस्थापक ने की जेल में खुदकुशी

२४ जून २०२१

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी के संस्थापक 75 वर्षीय जॉन मैकएफी बार्सिलोना की जेल में अपनी कोठरी में मृत पाए गए. कैटेलोनिया न्याय विभाग के मुताबिक मौजूदा साक्ष्य उनकी आत्महत्या की ओर इशारा करते हैं.

https://p.dw.com/p/3vTi1
तस्वीर: LiPo Ching/Bay Area News Group/MCT/ABACA/picture alliance

मैकएफी को बुधवार को बार्सिलोना की जेल की कोठरी में मृत पाया गया. इसी दिन टैक्स चोरी के मामले में स्पेन की एक अदालत ने उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने की मंजूरी दी थी. मैकएफी को पिछले साल अक्टूबर में बार्सिलोना हवाई अड्डे पर इस्तांबुल के लिए एक उड़ान में सवार होने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

मैकएफी पर क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने के दौरान हुई आमदनी के बारे में जानकारी नहीं देने के भी आरोप लगे थे. स्पेन में गिरफ्तारी के बाद से ही वो बार्सिलोना में ब्रायन्स 2 जेल में बंद थे. जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मैकएफी को पुनर्जीवित करने की कोशिश की. अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में उनकी मौत स्पष्ट रूप से आत्महत्या लग रही है.

मैकएफी के वकील जेवियर विलाल्बा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यह एक क्रूर व्यवस्था का नतीजा है. उन्हें इतने लंबे समय तक जेल में रखने का कोई कारण नहीं था." स्पेन की अदालत ने बुधवार को फैसला दिया था कि मैकएफी को अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिया जाना चाहिए.

इस महीने की शुरुआत में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस सुनवाई के दौरान, मैकएफी ने कहा था कि उनके खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और अगर उन्हें अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया तो उन्हें जीवन भर जेल में रहना होगा.

यह भी देखें:सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां

मैकएफी के खिलाफ क्या आरोप हैं?

अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि 75 वर्षीय व्यवसायी ने परामर्श सेवाओं, भाषणों और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अरबों कमाए लेकिन 2014 से 2018 तक अपनी चार साल की आय पर टैक्स का भुगतान नहीं किया. मैकएफी जिन्होंने 1980 के दशक में एंटीवायरस का आविष्कार करके लाखों डॉलर कमाए, अभी भी वह सॉफ्टवेयर उन्हीं के नाम पर है. बाद में उन्होंने खुद को एक स्व-घोषित बिटकॉइन गुरु के रूप में दोबारा स्थापित किया.

अगर उन्हें अमेरिका में दोषी ठहराया जाता, तो 30 साल तक की जेल हो सकती थी. अमेरिका में वित्तीय गतिविधियों की निगरानी करने वाले प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने भी मैकएफी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. पिछले अक्टूबर में दायर एक मुकदमे में, आयोग ने उन पर 2.3 करोड़ डॉलर से अधिक के गबन का आरोप लगाया था.

हालांकि मैकएफी ने हमेशा आरोपों से इनकार किया. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया.

मैकएफी का निजी जीवन

75 वर्षीय मैकएफी ने 2018 में दावा किया कि वह 47 बच्चों के पिता हैं. उन्होंने आठ साल पहले जेनिस नाम की महिला से शादी की थी. जेनिस से उनका कोई बच्चा नहीं है. मैकएफी और जेनिस की मुलाकात मियामी के समुद्र तट पर हुई थी. उस समय जेनिस एक सेक्स वर्कर के रूप में काम कर रही थी.

यूके के ग्लूस्टरशायर में जन्मे मैकएफी एक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ थे. उनपर 2012 में 54 वर्षीय पड़ोसी की हत्या का आरोप भी लगा था लेकिन आरोप तय नहीं हो पाए. उन्होंने इस मामले में खुदको निर्दोष बताया था.

मैकएफी ने अमेरिकी राजनीति में प्रवेश करने के असफल प्रयास भी किए. 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के लिए लिबरल पार्टी द्वारा नामांकित होने की कोशिश की लेकिन असफल रहे.

एए/सीके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें