dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
कराची के पास 350 साल पुराने श्री वरुण देव मंदिर में फिर से पूजा अर्चना शुरू हुई है. बंटवारे के बाद देखभाल न होने की वजह से मंदिर की हालत खस्ता थी जिसे अब अमेरिका कॉन्सुलेट की मदद से मरम्मत के बाद फिर खोला गया है.