1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक ने एक भारतीय जवान पकड़ा, छुड़ाने की कोशिशें शुरू

३० सितम्बर २०१६

पाकिस्तान ने भारत का एक सैनिक पकड़ लिया है. इस सैनिक को छुड़ाने की कोशिशें हो रही हैं. पाक सेना गुरुवार से दावा कर रही है कि 8 भारतीय सैनिकों को उसने मारा है और एक को पकड़ा है.

https://p.dw.com/p/2QlE9
Indien Geiselnahme in Srinagar
तस्वीर: Reuters/D. Ismail

भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की कैद से भारतीय सैनिक को छुड़ाने की पूरी कोशिशें हो रही हैं. गृह मंत्री ने इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के अधिकारियों से बैठक भी की है. भारतीय सेना के मुताबिक उसका एक जवान गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गया और पाकिस्तान ने उसे पकड़ लिया. 37 राष्ट्रीय राइफल्स के चंदू बाबूलाल चौहान इस वक्त पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं. इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने पाकिस्तान में अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चौहान को पाकिस्तानी सैनिकों ने मनकोट में पकड़ा था और फिलहाल उन्हें निकयाल में सेना मुख्यालय में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बिछाए जाल में फंस रहा है भारत

पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें गुरुवार से ही आ रही थीं कि पाकिस्तानी सेना ने भारत का एक जवान पकड़ लिया है. ऐसी भी खबरें हैं कि 8 भारतीय सैनिकों को मार गिराया गया है. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने खबर दी थी कि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि एलओसी पर तत्ता पानी में फायरिंग में आठ भारतीय सैनिकों को मार डाला गया जबकि एक को पकड़ लिया गया. लेकिन भारतीय सेना ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि भारत का कोई सैनिक नहीं मारा गया है. लेकिन यह बात भारतीय सेना ने भी मानी कि एक सैनिक पाक हिरासत में है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत इस मामले को पाकिस्तान के सामने रखेगा ताकि जवान को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके. भारत का दावा है कि यह जवान गलती से एलओसी पार कर गया था और इस बारे में पाकिस्तानी सेना को सूचना दे दी गई थी. सेना का दावा है कि इस जवान का एलओसी पार करना उन सर्जिकल स्ट्राइक्स से कोई संबंध नहीं है, जिन्हें भारतीय सेना ने गुरुवार को अंजाम दिया था.

तस्वीरों में देखें: LoC और वैसी ही कठोर सीमाएं

इन सर्जिकल स्ट्राइक्स यानी लक्ष्य तय करके किए गए हमलों के दावे को पाकिस्तान ने गलत बताया था. उसका कहना था कि भारत एलओसी पर हुई फायरिंग को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दे रहा है. उधर भारत का दावा है कि सेना एलओसी पर लक्षित हमले करके बडी़ संख्या में आतंकवादियों को हलाक किया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन का मकसद उन आतंकवादियों का सफाया था जो हमारे इलाके में घुसने की तैयारी कर रहे थे.

वीके/एमजे (पीटीआई)