dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
आज दुनिया में केवल चार हजार जंगली भैंसें बची हैं और उनमें से 91 फीसदी भारत में पाई जाती हैं. 1986 से रेड लिस्ट में शामिल इस किस्म के बचने की कोई गुंजाइश है या वे भी जल्द ही विलुप्त हो जाएंगी? भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में चल रहे एक दिलचस्प प्रोजेक्ट के पास शायद इसका कुछ जवाब हो सकता है.