dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
अमेरिका में एक महिला ने अपना 94वां जन्मदिन पैराशूट के जरिए तीन हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर मनाया. इस स्काई डाइविंग से आइला कैम्पबेल की जिंदादिली का पता चलता है.
विश्व की आबादी में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की तादाद 2050 तक बढ़कर 15.6 फीसदी हो जाएगी. संयुक्त राष्ट्र के ताजा आकलन के अनुसार यह दोगुनी वृद्धि है. क्या है इसकी वजह और क्या है हमारे लिए इसके मायने?