1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

90 साल से भी ज्यादा जिएंगे लोग

२३ फ़रवरी २०१७

दुनिया के कई देशों में 2030 तक लोगों की औसत आयु बढ़ जाएगी, कुछ जगहों पर तो ज्यादातर लोग 90 साल से भी लंबा जी सकेंगे. लेकिन इसके लिए वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं को मिल कर कुछ कदम उठाने होगे.

https://p.dw.com/p/2Y7pL
Senioren Sport Fitness Gymnastik
तस्वीर: Fotolia/Robert Kneschke

मेडिकल जर्नल लैंसेट में छपी एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्टडी में बताया गया है कि 2030 तक दक्षिण कोरिया के लोग दुनिया में सबसे लंबा जीवन जी रहे होंगे. यह भी लिखा है कि विकसित देशों में लंबा जीवन जीने वालों में अमेरिका सबसे पीछे होगा.

इस स्टडी में विश्व के 35 विकसित और विकासशील देशों के आंकड़े लिए गए, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, मेक्सिको और चेक गणराज्य जैसे देश शामिल हैं. इंपीरियल कॉलेज लंदन के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रोफेसर और इस स्टडी के प्रमुख रिसर्चर माजिद एजाटी बताते हैं, "यह तथ्य कि हम और लंबा जीवन जीते रहेंगे, इस दिशा में सोचने की जरूरत पैदा करता है कि हम अपने स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल के सिस्टम को किस तरह इतना मजबूत बनाएं, कि बूढ़ी होती बड़ी आबादी की जरूरतें पूरी हों."

इस स्टडी में इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन भी जुड़ा था. स्टडी में पाया गया कि उच्च आय वाले देशों में 2030 तक अमेरिका के लोगों की औसत आयु सबसे कम होगी. अमेरिकी पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 79.5 साल और महिलाओं की 83.3 साल होगी. ऐसी अधिकतम औसत आयु उस समय मध्यम आय वाले देशों जैसे क्रोएशिया और मेक्सिको के बराबर होगी. इसका कारण अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और जच्चा-बच्चा की ऊंची मृत्यु दर, मानव हत्या की ऊंची दर और मोटापे का खतरा है.

यूरोप में फ्रांस की महिलाएं और स्विट्जरलैंड के पुरुष सबसे लंबा जीवन जी रहे होंगे. फ्रेंच औरतें लगभग 88.6 साल, जबकि स्विस पुरुष 84 साल तक. इस स्टडी के अनुमानों के अनुसार सबसे लंबा जीवन दक्षिण कोरिया के लोग जिएंगे. वहां 2030 में पैदा हुई लड़की आराम से 90.8 साल तक और लड़का 84.1 साल तक जी सकेगा. दक्षिण कोरिया में ऐसा होने के कई कारण गिनाए गए हैं. बाल पोषण की बेहतरीन व्यवस्था, कम रक्तचाप होना, धूम्रपान की कम आदत, मेडिकल सुविधाओं का होना और नई तकनीकों तक पहुंच को इसकी वजह बताया गया है.

आरपी/ओएसजे (रॉयटर्स)