1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'9/11 के आतंकी पाकिस्तान में ही'

२० जुलाई २००९

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में ही छिपे हैं. भारत दौरे पर गईं हिलेरी ने दिल्ली में ये बात कही.

https://p.dw.com/p/ItV9
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

भारत दौरे पर गईं हिलेरी ने विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात के बाद साझा प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि उस हमले से जुड़े अधिकांश आरोपी पाकिस्तान के सीमाई इलाक़ों में छिपे हैं और अमेरिका को इस बात का पक्का यकीन है.

भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ कई मामलों पर हिलेरी की बातचीत हुई. जिनमें रक्षा समझौते के अलावा आतंकवाद से निपटने के उपायों पर भी चर्चा हुई. इसी सिलसिले में हिलेरी ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रूख़ का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि 9/11 के आरोपियों के बारे में अपनी जानकारी से अमेरिका ने पाकिस्तान को अवगत करा दिया है.

उन्होंने कहा कि इस बारे में तत्परता से और जानकारी जुटाई जा रही है.

हिलेरी का कहना है कि अमेरिका में हुए हमले की साज़िश रचने वालों और उसे अंजाम देने वाले कई लोग पाकिस्तान के कबायली इलाकों में हैं.

हिलेरी ने अफ़ग़ानिस्तान में बंधक बनाए एक अमेरिकी सैनिक के मुद्दे पर अपनी चिंता जताई और कहा कि सैनिक की सुरक्षित रिहाई की कोशिशें की जा रही हैं. अपहरण करने वालों ने हाल में एक वीडियो रिलीज़ किया था जिसमें अमेरिकी सैनिक को बंधक दिखाया गया था. हिलेरी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अंतरराष्ट्रीय सेनाएं तालिबान को परास्त करके रहेंगी. उनके मुताबिक ये एक कठिन लड़ाई है लेकिन इससे लड़कर ही पार पाया जा सकता है.

रिपोर्ट- पीटीआई/एस जोशी

संपादन- आभा मोंढें