dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
नाइजीरिया सरकार ने आतंकी गुट बोको हराम से अदला बदली का समझौता कर 82 और चिबोक लड़कियों को रिहा कराया लिया है. अप्रैल 2014 में अगवा की गयी सैकड़ों स्कूली लड़कियों में से अब भी 100 से अधिक बोको हराम के कब्जे में हैं.