1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

70 साल के होकेत्सू ओलंपिक में दौड़ाएंगे घोड़ा

७ मार्च २०१२

जर्मनी में रहने वाले जापानी घुड़सवार हिरोशी होकेत्सू लंदन ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्र दराज प्रतियोगी होंगे. वह 70 साल के हैं लेकिन फिट महसूस कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/14GLM
तस्वीर: AP

होकेत्सू को उम्मीद है कि उन्हें सफलता मिलेगी. होकेत्सू बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र वाले प्रतियोगी थे. उनका कहना है कि वह फिटनेस के लिए दीवानों की तरह मेहनत नहीं करते हैं. हर दिन 40 मिनट की ट्रेनिंग और पर्याप्त विटामिन और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्व लेते हैं.

दूसरे खिलाड़ियों की तरह उनका डायट चार्ट कठोर नहीं है. उन्हें जो अच्छा लगता है वो वह खाते हैं और रात में एक ग्लास वाइन भी शौक से पीते हैं. इससे उन्हें कोई नुकसान होता दिखाई नहीं पड़ता. उनका वजन 1964 से अब तक बराबर 62 किलो बना हुआ है. 1964 में उन्होंने पहली बार टोकियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था.

जर्मनी के आखन शहर से बातचीत में उन्होंने एएफपी को बताया, "40 साल में मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर ज्यादा नहीं बदला हूं. किस्मत से मुझे कोई बीमारी नहीं है, सिवा जुकाम के." 28 मार्च को होकेत्सू 71 साल के हो जाएंगे.

होकेत्सू और उनके 15 साल के घोड़े ने फ्रांस में पिछले ही सप्ताह ड्रेसेज ग्रां प्री जीती है जो ओलंपिक क्वालिफिकेशन की आखिरी प्रतियोगिता थी. उन्होंने एशिया और ओशियाना ड्रेसेज रैंकिंग में पहला नंबर पाया और उन्हें लंदन की हरी झंडी मिली. होकेत्सू कहते हैं, "आप जो करना चाहते हैं करते रहे, यही कुंजी है. साथ ही आपको हर दिन एक्सरसाइज की जरूरत है. लेकिन मेरी उम्र में बहुत गंभीर होने की जरूरत नहीं है."

Hiroshi Hoketsu Olympische Spiele London
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लंदन ओलंपिक में हिस्सेदारी के समय होकेत्सू 71 साल चार महीने के होंगे और ओलंपिक में हिस्सेदारी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने से थोड़े दूर हैं. हालांकि रिटायरमेंट का उनका कोई इरादा नहीं है.

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी स्वीडन के शूटर ऑस्कर स्वाहन थे. उन्होंने 1920 में एंटवर्प खेलों में हिस्सा लिया. उस समय वह 72 साल 10 महीने के थे और स्वर्ण पदक जीता.

होकेत्सू मानते हैं कि लंदन का ओलंपिक उनकी घुड़सवारी करियर में एक मील का पत्थर होगा. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा लेकिन मैं इतनी जल्दी छोड़ूंगा नहीं. होकेत्सू रिटायर होने के बाद 2003 से आखन शहर में रह रहे हैं.

होकेत्सू ने जब बीजिंग ओलंपिक्स में भागीदारी की थी तो वह किसी भी इवेंट में हिस्सा लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के थे.

ड्रेसेज प्रतियोगिता में घोड़े और घुड़सवार दोनों को चाल के आधार पर अंक दिए जाते हैं. जज देखते हैं कि घोड़ा घुड़सवार के इशारों पर कैसे काम करता है.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी