1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

50 साल बाद मिली फ्रांस की खोयी हुई पनडुब्बी

२३ जुलाई २०१९

फ्रांस की एक पनडुब्बी 1968 में पश्चिमी भूमध्यसागर में खो गई थी. अब पता चलने के साथ नौसैनिकों के परिजनों का आधी शताब्दी का इंतजार खत्म हुआ था. इस लंबे समय में वे समुद्री दुर्घटना के कारणों का पता करने की कोशिश में थे.

https://p.dw.com/p/3McKu
Frankreich U-Boot "La Minerve" (1968)
तस्वीर: AFP/STF

डीजल और बिजली से चलने वाली पनडुब्बी मिनर्व पर उसके लापता होने के समय 52 नौसैनिक सवार थे. पनडुब्बी 27 जनवरी 1968 में फ्रांस के दक्षिणी तट पर लापता हो गई थी. फ्रेंच नौवहन के भूमध्यसागरीय कमान के वाइस एडमिरल चार्लस आंरी डू चे ने कहा, "हमें पनडुब्बी मिनर्व पिछली रात तूलों के 45 किलोमीटर दक्षिण में मिली, उस जगह से 20 किलोमीटर दूर जहां 1968 में इसे खोजा गया था." रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने ट्वीट कर पनडुब्बी की खोज को "सफलता, राहत और तकनीकी उपलब्धि" बताया. उन्होंने कहा कि वे उन परिवारों के बारे में सोच रही थीं जिन्हें लंबे समय से इस घड़ूी का इंतजार था.

इस साल की शुरुआत में पार्ली ने खोयी हुई पनडुब्बी की फिर से खोज करने के लिए नए मिशन की घोषणा की थी. लापता नौसैनिकों के परिजन उनकी तलाश की मांग कर रहे थे ताकि उन्हें अंतिम विदाई की जगह दी जा सके. मिनर्व के कैप्टेन के बेटे हैर्वी फोवे ने कहा, "ये राहत है, बहुत ही भावनात्मक." उन्होंने शिकायत की कि इन 52 नौसैनिकों का कुछ हद तक परित्याग कर दिया गया था.

मिनर्व की खोज में लगी टीम ने पश्चिमी भूमध्यसागर की लहरों और धारा का मॉडल बनाया और उस जमाने के भूकंपीय डाटा का भी विश्लेषण किया. अंत में पनडुब्बी का पता रविवार को अमेरिकी कंपनी ओशन इनफिनिटी के एक बोट को लगा जिसने 2370 मीटर की गहराई में मिनर्व को खोजा. उसके बाद ड्रोन और ताकतवर कैमरों से लैस खोजी नौका सीबेड कंस्ट्रक्टर मंगलवार को मौके पर पहुंची.

जैसा कि सेना में होता है, मिनर्व के लापता होने की खबर की कभी पुष्टि नहीं हुई. लापता नौसैनिकों के परिजन अपनों का इंतजार करते रहे. अब उसके मिलने की खबर ने परिवार वालों को राहत दी है. एक लापता सैनिक की पत्नी थेरीजे ने कहा, "भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं." उन्होंने कहा कि ये उनके बच्चों के लिए भी राहत देने वाला है.

पनडुब्बी दुर्घटना पर एक वेबसाइट चलाने वाले फोवे कहते हैं कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि लाशें मिलेंगी. रक्षा मंत्री डू चे ने कहा कि नौसैनिक परंपराओं के अनुसार पनडुब्बी के मलबे को वहीं छोड़ दिया जाएगा, उसे छुआ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "ये समुद्री अभयारण्य है, जैसा कि जहाजों के मलबों के लिए होता है. "     

मिनर्व 27 जनवरी को एक ट्रेनिंग मिशन पर था जब वह खराब मौसम के कारण तूलों में अपने अड्डे पर लौटते समय डूब गया. उस समय विशेषज्ञों का कहना था कि दुर्घटना मिनर्व के रडर में खराबी, किसी दूसरे जहाज के साथ टक्कर या मिसाइल के विस्फोट के कारण हुई. फ्रांस पनडुब्बी तकनीक में विश्व में अगुआ है और उसके आधुनिक परमाणु संचालित पनडुब्बियों को उसकी रक्षा क्षमताओं का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. 1968 में तीन और पनडुब्बियां डूब गई थीं.

अमेरिका का यूएसएस स्कॉर्पियन अटलांटिक में डूबा था तो तीन परमाणु मिसाइल ले जा रहा सोवियत संघ का के 129 उत्तरी प्रशांत में लापता हो गया था. ये पोत अमेरिका को 1974 में एक ऑपरेशन के दौरान मिला. उसी साल इस्राएल की एक नौका भी डूब गई थी जिसपर 69 लोग सवार थे. वह 1999 में ग्रीस के क्रेट द्वीप के तट पर मिली.

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

एमजे/एनआर

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी