1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 40 की मौत

२८ दिसम्बर २०१७

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हुए हैं.

https://p.dw.com/p/2q3GY
Afghanistan Anschlag in Kabul
तस्वीर: picture-alliance/Zuma Press/Xinhua/R. Alizadah

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि यह विस्फोट कला-ए-नजर क्षेत्र में स्थानीय समय सुबह 10.30 बजे हुआ. रहीमी ने बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रहीमी ने कहा कि जिस इमारत पर यह हमला हुआ, उसके अंदर समाचार एजेंसी सदा-ए-अफागानिस्तान (अफगान वॉइस) का दफ्तर और एक मस्जिद भी मौजूद है.

Afghanistan Anschlag in Kabul
तस्वीर: Reuters/O. Sobhani

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस आत्मघाती विस्फोट के बाद इलाके में दो और धमाके हुए. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि आईएस ने हमले में हाथ होने का कोई सबूत नहीं दिया है. इससे पहले तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है.

Afghanistan Anschlag in Kabul auf Afghan Voice
तस्वीर: Reuters/M. Ismail

हमले में बचे एक व्यक्ति के अनुसार जब यह विस्फोट हुआ, उस समय सामाजिक कार्यकर्ता एक बैठक के लिए केंद्र में एकत्रित हुए थे. पुलिस ने कहा कि इलाके में कम से कम तीन आत्मघाती हमलावर मौजूद थे जिन्होंने हमले में ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया. ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है.

Afghanistan Anschlag in Kabul
तस्वीर: Reuters/O. Sobhani

सोमवार को काबुल में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट ने उस हमले की भी जिम्मेदारी ली थी.

आईएएनएस/आईबी