1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवादभारत

कश्मीर में नहीं थम रहा आतंकवाद का सिलसिला

चारु कार्तिकेय
२६ मई २०२२

कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने एक 35 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमरीन भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी. हमले में अमरीन के 10 साल के भतीजे को भी गोली लगी और वो घायल हो गया.

https://p.dw.com/p/4Bt43
फाइल तस्वीरतस्वीर: Waseem Andrabi/Hindustan Times/imago images

अमरीन एक टीवी कलाकार और गायिका थीं जो अपने गाने और वीडियो टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया मंचों पर डालती थीं. वो इन मंचों पर काफी लोकप्रिय थीं. पुलिस ने बताया कि बुधवार 25 मई को जैसे ही वो बडगाम के चदूरा इलाके स्थित अपने घर से निकलीं, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं.

अमरीन के साथ उनका 10 साल का भतीजा था और उसके हाथ में ही गोली लगी. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां अमरीन की मौत हो गई. उनके भतीजे का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बाद में दावा किया कि हमला लश्कर-ए-तोइबा के आतंकवादियों ने किया था. हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

कुछ मीडिया रिपोर्टों में अमरीन के पिता के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि हमलावरों ने पहले अमरीन से एक वीडियो में शामिल होने के लिए कहा था. अमरीन ने उसके लिए मना कर दिया जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने अभी इन दावों की पुष्टि नहीं की है.

यह कश्मीर में 24 घंटों में इस तरह की दूसरी घटना थी. इसके ठीक एक दिन पहले श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस कॉन्सटेबल सैफुल्ला कादरी को उनकी ड्यूटी के बाद उनके घर के बाहर गोली मार दी. हमले में पुलिसकर्मी की सात साल की बेटी भी घायल हो गई. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक इस हमले में भी दो आतंकवादी शामिल थे, लेकिन उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. इस हमले से करीब 20 दिनों पहले सात मई को आतंकवादियों ने श्रीनगर में ही एक और पुलिसकर्मी को मार गिराया था. उसके बाद 13 मई को पुलवामा में आतंकवादियों ने एक और पुलिसकर्मी की जान ले ली थी.

कश्मीर में इस साल अभी तक अलग अलग हमलों में कम से कम 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, आरपीएफ और सेना के जवान शामिल हैं. इसके अलावा इन्हीं महीनों में कई आम नागरिक भी आतंकवादी हमलों में मारे गए हैं.

इसके अलावा सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें होने की भी खबरें आ रही हैं. 26 मई को सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि तीनों लश्कर-ए-तोइबा के सदस्य थे और घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.