1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

34 लाख साल से हो रहा है औजार का इस्तेमाल

१२ अगस्त २०१०

कहा जाता है कि इंसान का चाकू और हथौड़े से नाता 25 लाख साल पुराना है. लेकिन नई खोज में यह रिश्ता 34 लाख साल पुराना होने का दावा किया गया है.

https://p.dw.com/p/Olmf
तस्वीर: AP

मनुष्य से इंसान बनने की विकास यात्रा का कालखंड तय करने के लिए मिट्टी में दबे इतिहास के तथ्यों को कुरेदने पर यह बात सामने आई है. कैलीफोर्निया विज्ञान अकादमी की रिपोर्ट के अनुसार इथियोपिया के अफर इलाके में पत्थर के औजारों का इस्तेमाल 34 लाख साल पहले शुरू हो गया था.

विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक शोध के दौरान जानवर की दो हड्डियों पर किसी तेज धार औजारों के निशान मिले. किसी स्तनधारी जानवर की ये हड्डियां लगभग 34 लाख साल पुरानी हैं. इतना ही नहीं, हड्डियों पर हथौडे़ से चोट करने के भी निशान मिले हैं.

Kohlegrube in Russland NO FLASH
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जिससे अनुमान लगाया गया है कि उस समय मनुष्य को हड्डियों के बीच में स्वादिष्ट और प्रोटीनयुक्त मांस के छुपे होने की जानकारी हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक जानवर गाय और दूसरा बकरी के आकार का रहा होगा.

काबिले गौर है कि ये हड्डियां उस स्थान से मात्र 200 मीटर दूर मिली हैं, जहां दस साल पहले 2000 में अब तक का सबसे पुराना पूर्ण नरकंकाल मिला था. मनुष्य की विकास यात्रा में औजारों के इस्तेमाल की शुरूआत का अहम स्थान है. रिपोर्ट के अनुसार यह खोज इस विकास यात्रा की तमाम अनसुलझी पर्तों को खोलने मे मददगार होगी.

रिपोर्टः एजेंसी/ निर्मल

संपादनः ए जमाल